शिक्षा

12 करोड छात्रों को आगे बढ़ने का मौका! शिक्षा मंत्री ने लॉन्च किया विकसित भारत बिल्डाथॉन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के सहयोग से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए ह्यविकसित भारत बिल्डाथॉनह्ण की शुरूआत की। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में नवाचार, रचनात्मक सोच और समस्या समाधान की क्षमता को बढ़ावा देना है, ताकि वे ह्यविकसित भारत 2047ह्ण के विजन के साथ आगे बढ़ सकें।
इस बिल्डाथॉन के जरिए देशभर के छह लाख स्कूलों के करीब 12 करोड़ छात्रों को विचार प्रस्तुत करने, डिजाइन बनाने और प्रोटोटाइप विकसित करने का मौका मिलेगा। इसमें चार प्रमुख विषय तय किए गए हैं – वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी और समृद्ध भारत।
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से यह बिल्डाथॉन 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक छह लाख स्कूलों में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। छात्र 23 सितंबर से 6 अक्तूबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। अपनी प्रविष्टियां 13 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक जमा की जा सकती हैं।
विजेताओं के नाम जनवरी 2026 में घोषित किए जाएंगे। इसमें 10 राष्ट्रीय स्तर, 100 राज्य स्तर और 1,000 जिला स्तर के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कुल एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है।
कार्यक्रम को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स () पर पोस्ट किया, “दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा और अनोखा इनोवेशन मूवमेंट, जिसमें छह लाख से ज्यादा स्कूल और 12 करोड़ छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से प्रेरित विकसित भारत बिल्डाथॉन, नई शिक्षा नीति 2020 के विजन को धरातल पर उतारने की दिशा में एक और बड़ा कदम है। यह छात्रों को अपने विचार और नवाचार परखने का वैश्विक मंच देगा और उन्हें राष्ट्रीय विकास के लिए रचनात्मक सोचने के लिए प्रेरित करेगा।”

Related Articles

Back to top button