कटरीना कैफ जल्द बनेंगी मां, फैंस को दी गुड न्यूज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने मंगलवार को बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है।
आॅफिशियल इंस्टाग्राम से कटरीना कैफ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए हैं। इसके साथ कटरीना ने लिखा- हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।
कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें सितंबर की शुरूआत से ही सुर्खियों में रहीं। एनडीटीवी की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कटरीना की डिलीवरी अक्टूबर-नवंबर में हो सकती है। हालांकि, कपल की तरफ से डिलीवरी डेट पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
कटरीना और विक्की की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। ये एक इंटीमेट वेडिंग थी, जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे।
विक्की और कटरीना की जोड़ी बनवाने में करण जौहर की काफी अहम भूमिका है। करण ने अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में कटरीना से सवाल पूछा था कि वो किस एक्टर के साथ काम करना पसंद करेंगी, तब जवाब में उन्होंने विक्की का नाम लिया था। कुछ समय बाद विक्की कॉफी विद करण में पहुंचे, जहां करण ने उन्हें ये बात बताई। ये सुनकर एक्टर दंग रह गए और दिल थाम लिया।
इसके कुछ समय बाद विक्की ने कटरीना को 2019 में हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड के दौरान सरेआम शादी का प्रस्ताव दिया था। विक्की ने कहा था कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, शादियों का मौसम चल रहा है आप भी एक विक्की कौशल ढूंढ़कर उससे शादी क्यों नहीं कर लेतीं। उसके बाद कटरीना से विक्की ने सीधे पूछ लिया कि मुझसे शादी करोगी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा- हिम्मत नहीं है।
इसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें तूल पकड़ने लगी। कभी कटरीना को विक्की की हुडी में देखा गया तो कभी दोनों साथ में शेरशाह की स्क्रीनिंग में देखे गए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की आखिरी बार फिल्म छावा में नजर आए थे। वहीं, कटरीना को आखिरी बार फिल्म मेरी क्रिसमस में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था।