पाकिस्तानी विमानों के भारतीय वायु क्षेत्र में घुसने पर पाबंदी बरकरार, एक महीने तक के लिए बढ़ा प्रतिबंध

नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच एयरस्पेस विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत ने सोमवार को पाकिस्तानी एयरलाइंस और विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब यह प्रतिबंध 24 अक्तूबर सुबह 5:29 बजे तक लागू रहेगा। यह फैसला भारत की एविएशन अथॉरिटी की तरफ से नया नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी करके लिया गया।
इससे पहले पाकिस्तान ने दो दिन पहले ही अपने हवाई क्षेत्र को भारतीय विमानों और एयरलाइंस के लिए बंद करने का ऐलान किया था। पाकिस्तान का यह नया नोटम भी 24 अक्तूबर की तारीख और समय तक के लिए प्रभावी है। इस तरह दोनों देशों के बीच एयरस्पेस प्रतिबंध अब लगातार छठे महीने में प्रवेश कर गया है।
अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के रिश्तों में तनाव गहराया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 24 अप्रैल को अचानक कदम उठाते हुए भारतीय विमानों और एयरलाइंस को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से रोक दिया। शुरूआत में यह प्रतिबंध केवल एक महीने के लिए था। भारत ने 30 अप्रैल को जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी विमानों और एयरलाइंस, जिसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं, के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया। तब से अब तक दोनों देश हर महीने नया नोटम जारी कर इस बंदी को लगातार बढ़ाते आ रहे हैं।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने यह पाबंदी सिर्फ एक-दूसरे के विमानों और एयरलाइंस पर लगाई है। उनके हवाई क्षेत्र अब भी अन्य देशों की एयरलाइंस और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खुले हुए हैं। इसका मतलब है कि विदेशी विमान इन दोनों देशों के एयरस्पेस का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन भारतीय और पाकिस्तानी विमानों को एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं है।
हवाई क्षेत्र का प्रतिबंध लंबे समय तक जारी रहने से न केवल एयरलाइंस की संचालन लागत बढ़ती है, बल्कि यात्रियों को भी लंबी दूरी की उड़ानों के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। फिलहाल, भारत और पाकिस्तान दोनों के ताजा नोटम की समयसीमा 24 अक्तूबर सुबह 5:29 बजे तक तय की गई है।