आगरा

जूनियर डॉक्टर और एसआई के बीच झड़प, एसआई लाइन हाजिर

आगरा । आगरा के एसएन मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर के साथ चौकी इंचार्ज ने अभद्रता की, जिसके विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी में सेवाएं देना बंद कर दिया। आरोपी सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने के बाद ही जूनियर डॉक्टर काम पर लौटे।
घटना रविवार शाम करीब सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। कालेज के पास नूरी दरवाजा में पुलिस की चेकिंग चल रही थी। एसएनएमसी में सर्जरी विभाग द्वितीय वर्ष के छात्र डॉ. विनेश कुमार बाइक से गुजर रहे थे।
चेकिंग कर रहे दरोगा अंकुर राठी ने उससे कागजात मांगे। बताया जा रहा है कि डॉ. विनेश ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। आरोप है कि डॉक्टर और एसआई के बीच में बहस हुई। इसी दौरान एसआई ने जूनियर डॉक्टर को तमाचा जड़ दिया।
यह जानकारी डॉ. विनेश कुमार ने तुरंत जाकर जूडा अध्यक्ष को दी। जूडा ने इमरजेंसी और ट्रॉमा समेत सभी सेवाएं ठप कर दीं। किसी भी नए मरीज को भर्ती नहीं किया गया। कई गंभीर मरीजों को पुलिस ने सरकारी और निजी एंबुलेंस से निजी अस्पतालों में शिफ्ट कराया।
प्रिंसिपल सहित अन्य सीनियर डॉक्टर चौकी पर पहुंचे। डॉक्टरों ने आरोपी सब इंस्पेक्टर पर कार्यवाही की मांग की। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के संज्ञान में पूरा मामला आया। उन्होंने जांच कराई। उन्होंने सब इंस्पेक्टर को आरोपी पाते हुए लाइन हाजिर किया। इसके बाद डॉक्टर काम पर लौटे।

Related Articles

Back to top button