आगरा यूनिवर्सिटी में समाजवादी छात्र सभा का प्रदर्शन:छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग रखी

आगरा । आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाल करने के लिए समाजवादी छात्र सभा ने प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क कैंपस में बैनर लेकर नारेबाजी की। कुलपति सचिवालय तक पैदल मार्च किया। मांग रखी कि अगर एक अक्टूबर तक चुनाव की डेट घोषित नहीं की गई तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
समाजवादी छात्र सभा ने विश्व विद्यालय में पिछले कई सालों से बंद छात्र संघ चुनाव के लिए प्रदर्शन किया। छात्र सभा के कार्यकतार्ओं ने विश्वविद्यालय में पहुंच कर नारे लगाए और कुलपति सचिवालय के गेट पर भी नारेबाजी की।
विश्वविद्यालय में कुलपति के उपस्थित ना होने पर छात्र सभा के कार्यकतार्ओं ने ताला तोड़ने की कोशिश की। लेकिन इससे पहले ही परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने ज्ञापन ले लिया। आश्वासन दिया कि 10 दिन में चुनाव कराने का निर्णय लिया जाएगा। चुनाव कमेटी का गठन किया जाएगा।
छात्र सभा के कार्यकतार्ओं ने कहा कि अगर 1 अक्टूबर को विश्व विद्यालय तिथि घोषित नहीं करता तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने का कार्य करेंगे। विश्व विद्यालय में ताला डालने का काम करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान पंकज कसाना, तेजू यादव, मानवेंद्र सिंह, राजा यादव, प्रदीप यादव,ललित जाट, अभय जाट, माधव यादव , बृज कसाना, नितिन कसाना, भरत कसाना, अमन यादव, अनिकेत पिपल, रोहित यादव , अमन अब्बास, सक्षम गौतम,प्रकाश जुरैल, करन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।