लंबी और घनी पलकों के लिए घर पर बनाएं ये होममेड सीरम, कुछ ही दिनों में बढ़ जाएगी आंखों की खूबसूरती

हमारे आंखें कितनी भी बड़ी क्यों न हों अगर पलकें घनी या लम्बी नहीं हों तो इससे आंखों की खूबसूरती निखर कर नहीं आती। यानी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में पलकें सबसे अहम रोल अदा करती हैं। हालांकि, ज्यादातर महिलाएं लम्बे, घने और मोटे आईलैशेज पाने के लिए अक्सर फेक आईलैशेस लगाती हैं। अगर आप फेक आईलैशेस नहीं लगाना चाहती और नेचुरल तरीके से अपनी पलकों को घना बनान चाहती हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा। आप इस होममेड सीरम से सिर्फ 15 दिन के अंदर लंबी और घनी पलकें पा सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं आप ये सीरम कैसे बनायें।
पलकों के लिए सीरम बनाने के लिए सामग्री
3 लौंग, 1 चम्मच मेथी के बीज, 2 विटामिन ई कैप्सूल, कैस्टर आॅइल 2 चम्मच, नारियल का तेल 2 चम्मच
कैसे बनाएं पलकों के लिए सीरम?
पलकों को घना बनाने के लिए घर पर ही बहुत आसनी से यह सीरम तैयार कर सकते हैं। सबसे पहले 2 चम्मच पानी लें और इसमें 3 लौंग और 1 चम्मच मेथी के बीज डालें। अब इन्हें 20 मिनट तक भिगोकर रखें। 20 मिनट के बाद अब लौंग और मेथी को पानी में से निकाल दें। अब 2 विटामिन ई कैप्सूल के तेल को इस इस पानी में निकालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस मिश्रण में 2 चम्मच कैस्टर आॅइल और 2 चम्मच नारियल का तेल अच्छी तरह मिलाएं। अब आपका होममेड सीरम तैयार है। इस सीरम को एक छोटे कंटेनर में बंद कर के रख दें। इस सीरम का इस्तेमाल आप 15 से 20 दिन तक कर सकते हैं।
कब और कैसे करें इस्तेमाल?
इस सीरम को आप अपने पलकों पर रोज रात को सोने से पहले किसी भी मस्कारा ब्रश या अपने हाथों से लगाएं। इस सीरम को आप 15 दिन तक रोजाना इस्तेमाल करें। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से पलकें धीरे धीर घनी हो जाएँगी। साथ ही आपके आई ब्राउज भी बढ़ने लगेंगे।




