आगरा

आगरा पुलिस ने रूसी नागरिक का किया अंतिम संस्कार:इस्कॉन मंदिर में बिगड़ी थी तबियत, एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया था एडमिट

आगरा । रूसी नागरिक की तबियत बिगड़ने के बाद आगरा में मौत हो गई। परिवार की असमर्थता के चलते आगरा पुलिस ने विदेशी नागरिक का ईसाई रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया। थाना एमएम गेट पुलिस ने अंतिम संस्कार का खर्च उठाया।
रूस के रहने वाले 56 वर्षीय सर्जेल प्लाखोटिया टूरिस्ट वीजा पर जुलाई में भारत आए थे। श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में उन्होंने समय बिताया। इस्कॉन मंदिर भी गए। बताया जा रहा कि मथुरा में विदेशी टूरिस्ट की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 7 अगस्त को भर्ती कराया गया। यहां 15 अगस्त को उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद विदेशी टूरिस्ट के शव को पोस्टमार्टम गृह के डीप फ्रीजर में रखा गया। यहां 33 दिन तक पुलिस ने विदेशी नागरिक के परिजनों का इंतजार किया। बताया जा रहा है कि इस बीच पुलिस ने रूसी नागरिक के परिजनों से बात भी की लेकिन उन्होंने यहां आने में असमर्थता जताई। इसके बाद आगरा पुलिस ने ईसाई रीति-रिवाज से शुक्रवार शाम को उसका अंतिम संस्कार किया।
एमएम गेट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर में सुरक्षित रखवाकर दिल्ली स्थित रूस के दूतावास की मदद से सर्जेल के स्वजन से संपर्क करने की कोशिश की। मगर, रूस की सरकार की ओर से लंबे समय तक कोई जवाब नहीं मिला।
पुलिस के लगातार प्रयास के बाद आखिरकार परिजनों का पता चल गया, लेकिन मां ने भारत आकर शव ले जाने में असमर्थता जताई।
बताया जा रहा है कि रूसी नागरिक की मां ने भारत सरकार और आगरा पुलिस प्रशासन से शव का अंतिम संस्कार कराने का अनुरोध भी किया। जिसके बाद आगरा पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार किया।

Related Articles

Back to top button