साउथ इंडस्ट्री ने सामंथा प्रभु को किया ब्लैकलिस्ट?:तलाक के बाद काम नहीं मिल रहा है

साउथ सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों काम के लिए स्ट्रगल कर रही हैं। नागा चैतन्य से तलाक के बाद साउथ इंडस्ट्री ने उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इस बात की चर्चा तब शुरू हुई जब तेलुगु फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने एक इंटरव्यू के दौरान साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और तलाकशुदा एक्ट्रेस के बारे में बात की। हालांकि, लक्ष्मी मांचू ने सीधे तौर पर सामंथा प्रभु का नाम नहीं लिया है। लेकिन उन्होंने बातों ही बातों में हिंट दे दिया कि तलाक के बाद से उस एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है और जो फिल्में थीं, वो भी वापस ले ली गईं।
‘ग्रेट आंध्रा’ को दिए इंटरव्यू में लक्ष्मी मांचू ने इस बात का हिंट दिया कि एक सुपरस्टार की पूर्व पत्नी के पास फिलहाल कोई काम नहीं है। लक्ष्मी मांचू ने कहा- एक सुपरस्टार की पूर्व पत्नी है, जो यहां काम करती है। उसका जब से तलाक हुआ है तब से उसे जो भी फिल्में आॅफर हुई थीं, वो भी छीन ली गई हैं। उसे यही कहा जाता है कि उसे लिया तो उन्हें (नागा चैतन्य) बुरा लग सकता है।
बातचीत के दौरान जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या सामंथा की बात कर रही हैं? लक्ष्मी मांचू ने कहा- आप सोच रहे हैं कि सामंथा ही हैं। कोई एक सुपरस्टार नहीं है। लगभग पांच-छह सुपरस्टार्स का तलाक हो चुका है। मैं उन सभी के करीब हूं, लेकिन मेरा पॉइंट ये है कि अगर किसी पुरुष के साथ ऐसा कुछ होता है, तो उसकी जिंदगी कभी नहीं बदलेगी। जबकि महिलाओं को बहुत सहना पड़ता है।
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु ने 2017 में तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी। लेकिन दोनों का 2021 में तलाक हो गया। नागा चैतन्य से तलाक के बाद से सामंथा सिंगल हैं। हालांकि, उनका नाम डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों की साथ में रोमांटिक तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। वहीं, नागा चैतन्य बाद में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को डेट करने लगे थे और साल 2024 में शादी कर ली।