मथुरा में पति ने किया पत्नी पर हमला:पत्नी को बचाने आए पड़ोसी और मायके वाले भी हुए घायल

मथुरा । मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र के राधिका बिहार कॉलोनी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब यहां पति ने मायके से लौटी पत्नी और पड़ोसियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पति – पत्नी सहित 6 लोग घायल हो गए। कॉलोनी में चाकू चलने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
शहर के कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित राधिका बिहार कॉलोनी में गजेंद्र सिंह रहता है। 5 वर्ष पहले गजेंद्र की शादी दिल्ली की रहने वाली पूजा से हुई। गजेंद्र और पूजा के 2 बच्चे भी हैं। गजेंद्र नशे का आदि है और वह कोई काम धाम नहीं करता। गजेंद्र की इन्हीं आदतों की वजह से पूजा तंग आ गई और वह बच्चों को लेकर मायके दिल्ली चली गई।
मायके में रह रही पूजा को मनाने के लिए गजेंद्र ने कई प्रयास किए। लेकिन वह नहीं मानी तो उसने रविवार को फोन से पत्नी से माफी मांगी और कभी नशा न करने की बात कही। जिस पर पूजा मान गई और अपने दो भाइयों के साथ सोमवार की दोपहर बच्चों को लेकर माथुर आ गई।
भाई जब पूजा को छोड़कर जाने लगे तो उसके बाद गजेंद्र ने पत्नी पूजा को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर उसका भाई दीपक,मां पड़ोस में रह रहे किरायेदार बचाने पहुंचे। जिसे देख गजेंद्र और आग बबूला हो गया। गजेंद्र ने पूजा को बचाने आए पड़ोसियों पर भी जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला बोल दिया। इस दौरान गजेंद्र खुद भी घायल हो गया।
राधिका बिहार में चाकू चलने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां किरायेदार की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले में घायल हुई पूजा ने बताया यह कुछ करता नहीं है,फ्रॉड करके लोन लेता है उसे बर्बाद कर देता है। इसने पहले मेरे साथ मारपीट की जिसमें गर्दन की हड्डी टूट गई थी आज फिर इसने मारपीट की है।