खेल

भारत के सिराज बने अगस्त के ‘आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ’, आयरलैंड की प्रेंडरगास्ट भी सम्मानित

दुबई । भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (कउउ) ने अगस्त महीने के लिए ‘प्लेयर आॅफ द मंथ’ चुना है। सिराज को यह सम्मान इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस निर्णायक टेस्ट मैच में मैच में कुल नौ विकेट झटके। खासतौर पर अंतिम दिन उन्होंने तीन अहम विकेट लेकर इंग्लैंड को सिर्फ छह रन से हराने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को रिटेन किया।
पुरस्कार मिलने पर सिराज ने खुशी जताते हुए कहा, ‘आईसीसी प्लेयर आॅफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए विशेष सम्मान है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी एक यादगार सीरीज रही। इंग्लैंड में उनकी मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इसने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।’
इंग्लैंड दौरे पर सिराज भारत की ओर से पांचों टेस्ट खेलने वाले इकलौते गेंदबाज रहे थे। उन्होंने पांच टेस्ट में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए थे। उन्होंने सबसे ज्यादा 185.3 ओवर गेंदबाजी भी की थी और कुल 1113 गेंदें फेंकी थीं। उन्होंने इस दौरान दो बार पारी में पांच विकेट लिए। 70 रन देकर छह विकेट, इंग्लैंड में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।
महिला क्रिकेट में यह सम्मान आयरलैंड की आॅर्ला प्रेंडरगास्ट को मिला। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में प्लेयर आॅफ द सीरीज का खिताब जीता था। इस सीरीज में उन्होंने 144 रन बनाए और चार विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालिफायर में 244 रन बनाए और सात विकेट भी हासिल किए। प्रेंडरगास्ट ने यह अवार्ड पाकिस्तान की विकेटकीपर-बल्लेबाज मुनीबा अली और नीदरलैंड की तेज गेंदबाज आइरिस ज्विलिंग को पछाड़कर जीता।

Related Articles

Back to top button