राजनीतिक

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेत कर हत्या… कार्यालय में खून से लथपथ मिली लाश

बुलंदशहर । बुलंदशहर के खुर्जा के जाहिदपुर कलां गांव में कार्यालय के अंदर पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेत कर हत्या कर दी। सोमवार सुबह जब विनोद चौधरी के भाई बंटी चौधरी कार्यालय के बाहर स्थित अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने कार्यालय के अंदर देखा कि उनके भाई लहूलुहान अवस्था में पड़े थे।
राम गढ़ी गांव निवासी बंटी चौधरी ने बताया कि जाहिदपुर कलां में उनके बड़े भाई विनोद चौधरी का कार्यालय है। कार्यालय के बाहर बंटी की फर्टिलाइजर की दुकान और लैब है।
रोजाना की तरह सोमवार सुबह बंटी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो कार्यालय के अंदर देखा। वहां उनके भाई विनोद चौधरी (50) (पूर्व खुर्जा ब्लॉक प्रमुख) लहूलुहान अवस्था में बेड पर पड़े हुए थे। यह देखकर वह चौंक गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
चचेरे भाई दिनेश चौधरी ने बताया कि विनोद चौधरी कार्यालय के ऊपर बने घर में अकेले ही रहते थे। उनका बेटा अनमोल और बेटी दिल्ली के पांडव नगर में अपनी मां रजनी के साथ रहते थे और पढ़ाई कर रहे हैं। विनोद चौधरी के साथ कार्यालय में उनका नौकर अंकित रहता था। जो एक दिन पहले ही छुट्टी पर गया था।
भाई सुधीर चौधरी ने बताया कि वर्ष 2020-21 में खुर्जा ब्लॉक क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख रहे थे। इससे पहले वर्ष 2000 में जेवर क्षेत्र से उनकी पत्नी रजनी ब्लॉक प्रमुख थीं। वर्ष 2007 में जिला पंचायत सदस्य भी रहे। इसके अलावा लगातार राजनीति क्षेत्र में सक्रिय थे। आगामी ब्लॉक प्रमुख चुनाव की भी तैयारी में जुटे हुए थे।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि घटना एक रात पहले की है सुबह उनके कार्यालय के अंदर पालतू कुत्ता भी खुला हुआ था और दरवाजा बाहर से बंद था। ऐसे में एक रात पहले ही किसी परिचित ने कार्यालय में बैठकर विनोद चौधरी के साथ खाना खाया। इसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में अन्य तथ्यों पर जांच में जुटी है।
विनोद चौधरी की गला रेत कर हत्या की गई है मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है। मामले की जांच में पुलिस की पांच टीम जुटी हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button