ब्यूटी पार्लर में बिल को लेकर हंगामा: ग्राहक और संचालिका के बीच मारपीट

मथुरा। मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र के महोली रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में ग्राहक और संचालिका के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक जा पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, एक युवती महोली रोड पर स्थित ब्यूटी पार्लर में सर्विस कराने गई थी। सर्विस पूरी होने के बाद बिल के भुगतान को लेकर युवती और पार्लर संचालिका के बीच कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि पार्लर संचालिका ने तय से अधिक पैसे मांगे, जिसका युवती ने विरोध किया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई।
युवती का आरोप है कि पार्लर संचालिका ने अपनी अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। विवाद की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। इस दौरान युवती की मां भी थाने पहुंच गईं, जहां एक बार फिर दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं हो गई और स्थिति यहां तक पहुंची कि एक-दूसरे पर चप्पल से हमला करने की कोशिश की गई। हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस संबंध में सर्विस कराने आई युवती ने पार्लर संचालिका पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।
कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि युवतियों के बीच झगड़ा हुआ था। एक युवती का मेडिकल कराया गया है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।