मनोरंजन

एक्ट्रेस यामी गौतम दूसरी बार बनने वाली हैं मां? वायरल वीडियो ने बढ़ाई प्रेग्नेंसी की अटकलें

एक्ट्रेस यामी गौतम दूसरी बार मां बनने वाली है। इस बात का कयास सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो से लगाया जा रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं जिस दौरान उनका बेबी बंप देखा गया और जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगने लगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यामी गौतम एक इवेंट के दौरान टाइट बॉडी हगिंग ड्रेस पहनकर पहुंची थी। इस वीडियो में एक्ट्रेस का थोड़ा सा पेट दिख रहा है जिसे कुछ नेजिटेंस बेबी बंप समझ रहे हैं। अब ये बेबी बंप है या फुड बंप है ये तो पता नहीं, लेकिन इसके बाद से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ने लगी है. हालांकि कपल की तरफ से इसपर कोई कमेंट नहीं किया गया है।
बता दें कि कपल ने पिछले साल 10 मई, 2024 को अपने बेटे वेदाविद को जन्म दिया था। वो दोनों अपने बेटे की पेरेंटिंग में बिजी हैं। इस बीच यामी गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल मीडिया कुछ नेजिटेंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यामी गौतम की लव लाइफ काफी दिलचस्प है। यामी गौतम की मुलाकात 6 साल बड़े डायरेक्टर आदित्य धर से फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर हुई थी। फिल्म के प्रमोशन के साथ दोनों की दोस्ती और भी गहरी होती चली गई। ऐसे में कब वो एक दूसरे को दिल दे बैठे उन्हें खुद भी पता नहीं चला, लेकिन उन्होंने हमेशा ही अपने रिश्ते की भनक किसी को लगने नहीं दी।
आदित्य और यामी ने 4 जून, 2021 में बेहद ही सिंपल तरीके से शादी की है। दोनों ने शादी में होने वाले तमाम तामझाम से खुद को दूर रखते हुए परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी कोरोना के दौरान हुई थी। ऐसे में उनकी शादी में सिर्फ 18 लोग शामिल हुए थे।

Related Articles

Back to top button