रामजीलाल सुमन को आते-जाते पार करना होगा राणा सांगा चौक:सपा सांसद के आवास के बाहर लगेगी प्रतिमा

आगरा। राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान देने के बाद चर्चा में आए सपा सांसद रामजीलाल सुमन को हर रोज राणा सांगा चौक से गुजरना होगा। क्योंकि सपा सांसद का आवास जहां है, उसी क्षेत्र के पार्षद शरद चौहान ने उनके घर के पास के चौराहा का नाम स्पीड कलर लैब तिराहा से बदलकर राणा सांगा चौक करने का प्रस्ताव नगर निगम सदन में पास करा लिया है।
‘आगरा के एमजी रोड स्थित स्पीड कलर लैब तिराहा का नाम राणा सांगा के नाम पर होगा। इस तिराहा को हमने इसलिए चुना क्योंकि सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास इसी तिराहा के पास है। सपा सांसद जब भी यहां से गुजरें तो राणा सांगा चौक के नाम पर वे राणा सांगा को याद करें…उनका इतिहास पढ़ें। सपा को करारा जवाब देने के लिए इस स्थान को चुना। रामजीलाल सुमन जब भी अपने घर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें राणा सांगा को प्रणाम करना होगा।’
ये कहना है आगरा नगर निगम के बागफरजाना वार्ड के भाजपा पार्षद शरद चौहान का। सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास उन्हीं के वार्ड में हैं। उन्होंने ने ही 8 सितंबर को हुए नगर निगम सदन के अधिवेशन में स्पीड कलर लैब तिराहा का नाम राणा सांगा चौक करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सदन ने मंजूरी दे दी है। इसी जगह पर राणा सांगा की विशाल प्रतिमा के लिए विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।
पार्षद का कहना है- राणा सांगा शूरवीर थे। सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने पिछले दिनों वीर योद्धा राणा सांगा पर अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की। राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहा। इसकी पूरे देश में निंदा हुई। राणा सांगा सिर्फ क्षत्रिय समाज के नहीं, बल्कि पूरे देश की शान हैं…सनातन की शान हैं। राणा सांगा को हर धर्म और वर्ग के लोग मानने वाले हैं। सपा सांसद के बयान का आगरा ही नहीं पूरे देश में विरोध हुआ।
आगरा के एमजी रोड स्थित स्पीड कलर लैब तिराहा का नाम राणा सांगा के नाम पर होगा। इस तिराहा को हमने इसलिए चुना, क्योंकि सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास इसी तिराहा के पास है। सपा सांसद जब भी यहां से गुजरें तो राणा सांगा चौक के नाम पर वे राणा सांगा को याद करें…उनका इतिहास पढ़ें। सपा को करारा जवाब देने के लिए इस स्थान को चुना। रामजीलाल सुमन जब भी अपने घर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें राणा सांगा को प्रणाम करना होगा।