‘सलमान- अरबाज नहीं चाहते थे मलाइका मुन्नी बदनाम करें’:दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने कहा- दोनों भाई असल में बहुत कंजर्वेटिव मुस्लिम हैं

फिल्म दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही में बताया कि फेमस गाने मुन्नी बदनाम में मलाइका अरोड़ा को लेने के लिए सलमान और अरबाज को मनाना आसान नहीं था। सलमान और अरबाज शुरू में इसके खिलाफ थे।
स्क्रीन से बातचीत में अभिनव ने कहा, “अरबाज इस गाने में मलाइका को लेने के पक्ष में नहीं थे। उन्हें अच्छा नहीं लगा कि उनकी पत्नी को आइटम गर्ल कहा जाएगा। अरबाज और सलमान, चाहे कुछ भी कहें, असल में बहुत कंजर्वेटिव मुस्लिम हैं। मलाइका के सलमान के साथ कपड़ों को लेकर भी मतभेद थे। वे चाहते थे कि औरतें ढकी हुई रहें। इसी वजह से वे नहीं चाहते थे कि मलाइका ये आइटम सॉन्ग करें।”
अभिनव कश्यप ने यह भी कहा, “मलाइका मजबूत और इंडिपेंडेंट सोच वाली औरत हैं। वे अपने फैसले खुद लेती हैं। जब उन्हें ये गाना आॅफर हुआ तो उन्होंने हां कहा। अरबाज को मनाने में थोड़ा वक्त लगा। उन्होंने उन्हें समझाया कि इसमें कुछ भी अश्लील नहीं है। बस डांस है और गाने में पूरा परिवार भी दिख रहा है। आखिरकार अरबाज राजी हो गए।” अभिनव ने बताया कि बाद में इस गाने ने रिकॉर्ड तोड़े।
डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने मलाइका को लेने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, “मलाइका पहले ही छैंया-छैंया और होठ रसीले जैसे गानों से मशहूर हो चुकी थीं। उन्होंने ज्यादा एक्टिंग रोल नहीं किए थे। हमें किसी ऐसे चेहरे की जरूरत थी जो पूरे गाने को अपने दम पर संभाल सके। वह बेहतरीन डांसर हैं और जब कोई चेहरा स्क्रीन पर कम दिखता है तो लोग उसे और देखने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते हैं।”
अभिनव ने बताया, “गाना बहुत अच्छा बना। जब सलमान ने इसे सुना तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी इसका हिस्सा बनना है। शुरूआत में प्लान था कि वे गाने के बाद एंट्री करेंगे और तब तक सोनू सूद पार्टी करते दिखते। जैसे फिल्म शोले के गाने मेहबूबा में अमजद खान का किरदार मजे करता दिखाया गया था। मेरी भी वैसी ही सोच थी। ये गाना डालने का सही मौका था एक तरफ पुलिस जाल बिछा रही है और दूसरी तरफ विलेन मस्ती कर रहा है, लेकिन सलमान ने कहा कि ये बेस्ट गाना है और इसमें रहना ही है। इसलिए मैंने उन्हें गाने में एक पैराग्राफ पहले ही एंट्री दे दी।”