राजनीतिक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- जनता सीएम नीतीश के विकास और पीएम मोदी की गारंटी पर करेगी वोट

सहरसा । सोमवार को सहरसा में एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर सहरसा विधायक डॉ. आलोक रंजन, महिषी विधायक गूंजेश्वर साह समेत एनडीए के हजारों कार्यकर्ता प्रदेश और जिला स्तर से शामिल हुए।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यकतार्ओं की भारी मौजूदगी एनडीए की चट्टानी एकता और विकास पर जनता के विश्वास को दशार्ती है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “विपक्ष जनता को भ्रमित करने और वोटकटवा लोगों को बहकाने में जुटा है, लेकिन बिहार की जनता नीतीश कुमार और मोदी जी पर भरोसा करती है।”
दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य ही चुनाव में एनडीए की ताकत हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “नफरत के नाम पर न सियासत के नाम पर, नीतीश और मोदी वोट मांगते हैं केवल विकास के नाम पर।” महिलाओं को आर्थिक सहयोग की योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि “नीतीश सरकार राज्य की महिलाओं को 10 हजार रुपये दे रही है। ऐसे में विपक्ष का 2500 रुपये का प्रलोभन बेअसर हो गया है।”
वहीं, सम्मेलन में मौजूद राज्य मंत्री सुमित कुमार ने भी विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल सरकार पर आरोप लगाना है, क्योंकि बिना इसके उनकी राजनीति नहीं चल सकती। उन्होंने कटिहार दौरे के दौरान कांग्रेस नेता तारिक अनवर से जुड़े एक वाकये पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “अगर नेता अपने पैरों पर खड़े होकर नहीं चल सकते तो आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाने की नौटंकी नहीं करनी चाहिए।”

Related Articles

Back to top button