मनोरंजन

दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान को कहा गुंडा:बोले- बात नहीं मानी तो पीछे पड़ते हैं

सलमान खान के साथ दबंग और रणबीर कपूर के साथ बेशरम जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके अभिनव कश्यप ने हाल ही में सलमान खान को गुंडा कहा है। अभिनव ने सलमान ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लिए भी कई तरह की बातें की हैं।
हाल ही में द स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने कहा, “सलमान कभी भी शामिल नहीं होता। उसे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, और पिछले 25 सालों से नहीं है। वह सिर्फ एहसान करता है काम पर आकर। उसे एक्टिंग से ज्यादा सेलिब्रिटी होने की ताकत पसंद है, लेकिन उसे एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वह एक गुंडा है। मुझे यह बात दबंग से पहले नहीं पता थी। सलमान बदतमीज है, गंदा इंसान है।”
बातचीत में अभिनव ने ये भी कहा कि उनके भाई अनुराग कश्यप ने साल 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में काम किया था। इसके बाद जब उन्होंने सलमान की फिल्म दबंग साइन की तो अनुराग कश्यप ने उन्हें वॉर्निंग दी थी।
बताते चलें कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार को अपना करियर बर्बाद होने का जिम्मेदार ठहराया था। अभिनव का कहना था कि उन्हें दबंग 2 से बाहर करने में अरबाज, सोहेल और खान परिवार की मिलीभगत थी। वे उन्हें धमका कर उनके करियर को नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रहे थे। अरबाज खान ने श्री अष्टविनायक फिल्म्स के साथ अभिनव के प्रोजेक्ट्स रुकवा दिए। राज मेहता को फोन कर धमकी दी गई थी कि वे अगर अभिनव के साथ फिल्म बनाते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद उन्हें अष्टविनायक फिल्मों के लिए साइनिंग मनी लौटानी पड़ी। बाद में यही घटना वायकॉम पिक्चर्स के साथ भी हुई।
अभिनव कश्यप के बयान सामने आने के बाद जवाब में अरबाज और सोहेल ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, दबंग के बाद अभिनव कश्यप को दबंग 2 भी डायरेक्टर करने का आॅफर मिला था। हालांकि उन्होंने कहा था कि वो इस फिल्म के डायरेक्शन में सलमान खान का हस्तक्षेप नहीं चाहते। इसके बाद अरबाज खान ने दबंग 2 डायरेक्ट की थी।

Related Articles

Back to top button