30 साल के युवा अधिकारी की मथुरा के राया में मौत, ढाई साल पहले मिली थी नौकरी

मथुरा। एनई रेलवे के कांसगज जिले के मारहरा रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार थाना राया क्षेत्र के गांव बाढ़ोंन निवासी सौरभ (30) पुत्र हरिशंकर मारहरा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात वह किसी काम से गांव से राया आए थे।
तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और हृदयगति रुक जाने के कारण वह जमीन पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन उनके परिजनों को सूचना दी और उन्हें चिकित्सक के पास लेकर गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि सौरभ की रेलवे में नौकरी को अभी तीन साल ही हुए थे। महज ढाई साल पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था।
छह भाई-बहनों में वह सबसे बड़े थे और अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी। परिवार की जिम्मेदारियां उनके कंधों पर थीं। उनकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।
गांव और क्षेत्र में सौरभ के निधन की खबर फैलते ही शोक की लहर छा गई। ग्रामीणों ने बताया कि वह मिलनसार और जिम्मेदार स्वभाव के थे।
सभी ने उनके अचानक चले जाने पर गहरी संवेदना व्यक्त की। सौरभ की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है और परिजन सदमे में हैं।