महिला विश्व कप के उद्घाटन समारोह में श्रेया घोषाल बिखेरेंगी सुरों का जादू; टिकट केवल ?100 से शुरू

मुंबई । इसी महीने महिला वनडे विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाने वाले इस टूनार्मेंट को जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी। इससे पहले फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। स्टार गायिका श्रेया घोषाल इस बार महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के उद्घाटन समारोह में सुरों का जादू बिखेरेंगी।
30 सितंबर को गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले उद्घाटन मैच से पहले उनका लाइव परफॉर्मेंस होगा। खास बात यह है कि उन्होंने टूनार्मेंट का आॅफिशियल एंथम सॉन्ग ‘ब्रिंग इट होम’ को भी आवाज दिया है। समारोह में थीमैटिक विजुअल्स और आॅन-ग्राउंड एक्टिवेशन के साथ उनका शो भव्य अंदाज में पेश किया जाएगा।
आईसीसी ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के टिकटों की बिक्री रिकॉर्ड कम दामों पर शुरू की है। पहली बार किसी आईसीसी ग्लोबल इवेंट के टिकट इतने सस्ते उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भारत और श्रीलंका में होने वाले ग्रुप स्टेज मैचों के टिकट मात्र100 रुपये (लगभग 1.14 यूएस डॉलर) से शुरू होंगे।
टिकटों की बिक्री का पहला चरण चार सितंबर शाम सात बजे से गूगल पे के जरिए शुरू हो चुका है। यह प्री-सेल चार दिनों तक चलेगी और टिकट्स क्रिकेट वर्ल्ड कप डॉट कॉम वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इस विंडो के बाद नौ सितंबर रात आठ बजे से टिकटों का दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें सभी फैंस सीधे टिकट खरीद सकेंगे।
आईसीसी ने हाल ही में गूगल के साथ महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साझेदारी की है। यह साझेदारी महिलाओं के क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर और ज्यादा लोकप्रिय बनाने में मदद करेगी। टिकट प्री-सेल का पहला चरण इसी साझेदारी का हिस्सा है, जिससे फैंस को आसान और सस्ता विकल्प मिल रहा है।
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 भारत में 12 साल बाद आयोजित हो रहा है। कुल आठ टीमें खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी। इस बार की इनामी राशि रिकॉर्ड स्तर पर रखी गई है। इस टूनार्मेंट की कुल प्राइज मनी 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 122.5 करोड़ रुपये) होगी, जो 2022 में न्यूजीलैंड में हुए पिछले वर्ल्ड कप (3.5 मिलियन डॉलर यानी 31 करोड़ रुपये) से लगभग तीन गुना ज्यादा है। यह इनामी राशि पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (10 मिलियन डॉलर यानी 88.26 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है।