मनोरंजन

बिना इजाजत ब्रांड्स ने इस्तेमाल कीं सोनाक्षी की फोटोज:एक्ट्रेस ने भड़ककर धमकाया

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में उन ब्रांड्स को लताड़ लगाई है, जो बिना इजाजत एक्ट्रेस की तस्वीरें अपनी आॅफिशियल वेबसाइट में इस्तेमाल कर रहे हैं। सोनाक्षी ने साफ कहा है कि उनकी तस्वीरें डिलीट की जाएं, वर्ना वो इसके खिलाफ एक्शन लेंगी।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, ‘क्योंकि मैं अक्सर आॅनलाइन शॉपिंग करती हूं, मैंने देखा कि मेरी तस्वीरें कई ब्रांड वेबसाइट्स पर दिखाई दे रही हैं, बिना किसी अनुमति के या कम से कम मुझसे पूछे बिना। यह कैसे सही है? जब कोई कलाकार आपके आउटफिट्स या ज्वेलरी पहनता है, तो एक पोस्ट की जाती है जिसमें आपके ब्रांड को पूरा क्रेडिट दिया जाता है। लेकिन उन्हीं तस्वीरों को आपकी आॅफिशियल वेबसाइट पर दिखाना? यह कुछ ज्यादा ही हो गया। चलिए चीजों को नैतिक बनाए रखते हैं, ठीक है?’
आगे एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘मूल रूप से मैं यह कह रही हूं कि मेरी तस्वीरें हटा दें, इससे पहले कि मैं आपके खिलाफ सार्वजनिक रूप से एक्शन लेना शुरू करूं। या फिर मुझे बता दें कि मैं अपना बिल कहां भेजूं, फैसला आपका।’
सोनाक्षी की पोस्ट सामने आने के बाद तब्बू ने भी इसे री-पोस्ट कर लिखा है, ‘शुक्रिया सोनाक्षी, सेम टु सेम थॉट। (मेरी भी यही सोच है)’ इस पर एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा, ‘मैं जानती थी कि मैं अकेली नहीं हूं, जो ये सोचती हूं।’
करियर की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा इसी साल जुलाई में रिलीज हुई फिल्म निकिता रॉय में नजर आई हैं। ये एक मिस्ट्री हॉरर फिल्म है, जिसमें सोनाक्षी के साथ परेश रावल और अर्जुन रामपाल अहम किरदारों में हैं।

Related Articles

Back to top button