मथुरा में मंडी समिति चौकी से 2 किमी दूरी चोरों ने छत काटकर की चोरी

मथुरा । मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में चोरों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंडी समिति चौकी से महज 2 किलोमीटर दूर स्थित ठाकुर प्रोविजन स्टोर की छत काटकर चोर लाखों रुपए का सामान और नगदी लेकर फरार हो गए।
दुकान स्वामी कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि रोज की तरह जब उन्होंने सुबह दुकान खोली तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। चोरों ने दुकान के भीतर घुसकर महंगे ब्रांडेड सामान पर हाथ साफ किया। बड़ी मात्रा में गुटखा, बीड़ी, सिगरेट सहित गल्ले में रखी नकदी चोरी कर ली गई। पीड़ित दुकानदार के अनुसार करीब पांच से छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
चोरी की यह घटना उस समय गंभीर सवाल खड़े करती है जब पुलिस रातभर गश्त करने का दावा करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई इस वारदात से साफ है कि अब चोरों के भीतर पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। लोगों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। स्थानीय व्यापारी वर्ग में घटना को लेकर भारी रोष है और सभी ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।