मथुरा

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई:महिला की मौत, 14 घायल

मथुरा । मथुरा के थाना राया क्षेत्र में रविवार देर रात करीब ढाई बजे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकरा गई। हादसा बरेली हाईवे पर ग्राम हुलु के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजस्थान की 61 वर्षीय महिला श्रद्धालु बृहमा पत्नी किशनलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, महमदपुर, रूदावल और भरतपुर (राजस्थान) से लगभग डेढ़ दर्जन श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए सोरों जा रहे थे। श्रद्धालु पिकअप से यात्रा कर रहे थे। रात करीब ढाई बजे जैसे ही वाहन ग्राम हुलु के पास पहुंचा, तभी वह ट्रक में पीछे से जा टकराया।
हादसे में मास्टर कॉलोनी, शीतला माता मंदिर के पीछे, बाड़ी, जिला धौलपुर (राजस्थान) निवासी बृहमा पत्नी किशनलाल (उम्र लगभग 61 वर्ष) की इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सोनई में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतका के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट नहीं थी। वहीं घायलों में मोमा, भोलू, ममता, करीना, मुकेश, राजकुमारी, रामसिंह, खेमचंद, देवीचंद, ओमवती, विमलेश, सुनीता सिंह, प्रेमवती और दिलाकुश समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी को सीएचसी सोनई में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना पर थाना राया पुलिस, चौकी बिचपुरी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह तथा पीआरवी 6698 और 5836 मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है और दर्जनभर लोग घायल हैं। सभी का उपचार कराया जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Related Articles

Back to top button