मनोरंजन

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का रोमांटिक अंदाज:टूटे हाथ के साथ डांस करते आए नजर

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का रोमांटिक अंदाज में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में किंग खान रानी पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। दरअसल, दोनों आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स आॅफ बॉलीवुड’ के गाने ह्यतू पहली तू आखिरी’ पर रील बना प्रमोट कर रहे हैं। इस रील को शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वीडियो में शाहरुख डेनिम जींस, ब्लू स्वेटशर्ट के साथ कैप पहने हुए हैं। उनके हाथ में बैंडेज भी नजर आ रहा है। वहीं रानी डेनिम और वाइट शर्ट में दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा- ह्यनेशनल अवॉर्ड…हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई। बधाई हो रानी। आप क्वीन हैं और हमेशा आपके लिए प्यार।’
बता दें कि आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का ये दूसरा गाना हाल ही में रिलीज हुआ। सीरीज का ये गाना शाहरुख खान को बहुत पसंद आया है। उन्होंने इसकी तारीफ में इंस्टाग्राम पर पहले भी पोस्ट किया था। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 28 सिंतबर को रिलीज होने वाली है।
शाहरुख और रानी को साथ देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने- ‘राहुल और टीना पैरेलल यूनिवर्स में।’ एक ने लिखा- ‘अब जाएगा गाना ट्रेडिंग में।’ एक यूजर ने लिखा- ‘एक हाथ से रोमांस..शाहरुख सर अपना ध्यान रखिए। लव यू।’ एक यूजर ने दोनों को इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी बताया है।
वहीं, शाहरुख और रानी की आॅनस्क्रीन केमिस्ट्री की बात करें तो दोनों पहली बार करण जौहर की फिल्म ह्यकुछ-कुछ होता हैह्य में नजर आए थे। इस फिल्म में राहुल और टीना बने शाहरुख और रानी की केमिस्ट्री आज भी फैंस पसंद करते हैं। इसके अलावा दोनों ने चलते-चलते, पहेली, वीरा-जारा समेत 11 फिल्मों में साथ काम किया है। जल्द ही दोनों सुहाना खान की डेब्यू फिल्म किंग में साथ दिखेंगे।
हाल ही में दोनों को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। फिल्म ह्यजवानह्ण के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और फिल्म ह्यमिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वेह्ण के लिए रानी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

Related Articles

Back to top button