शिक्षा

ये टूरिस्ट प्लेस नहीं, भारत का स्कूल है, जानें ऐसे ही टॉप 10 बोर्डिंग स्कूल

एजुकेशन डेस्क। हमारे देश में ऐसे कई बोर्डिंग स्कूल हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगेगा मानो वे टूरिस्ट प्लेस या विदेशी रिजॉर्ट हों। इन स्कूलों में तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। यहां से अमिताभ बच्चन, राजीव गांधी से लेकर शशि थरूर जैसी हस्तियां पढ़कर निकली हैं। हम बता रहे हैं ऐसे ही भारत के 11 बड़े बोर्डिंग स्कूलों के बारे में। क्या हैं इनमें खास…
1. बिशप कॉटन स्कूल, शिमला
स्थापना :28 जुलाई 1859
एरिया : 56 एकड़
स्टूडेंट्स : 500 से अधिक
खास क्या
– बोर्ड एग्जामिनेशन में स्कूल का सक्सेस रेट 100 फीसदी है।
– स्टूडेंट अपने टीचर से कभी भी हेल्प ले सकते हैं।
– स्कूल बच्चों की स्पेशल नीड में मदद करता है।
– स्कूल में शिमला के मानसिक रूप से हैंडीकैप्ड बच्चों के लिए एजुकेशन सेंटर है।
इन्होंने की यहां पढ़ाई :
– ललित मोदी, आईपीएल के फाउंडर
– जीव मिल्खा सिंह, गोल्फर
– वीरभद्र सिंह, सीएम, हिमाचल
– रस्किन बॉन्ड, लेखक
– कुमार गौरव, बॉलीवुड एक्टर

Related Articles

Check Also
Close
  • v
Back to top button