खेल समाचार

इस T20 WC के 6 जबरदस्त कैच, सिकंदर से पांड्या तक ने किया हैरान

स्पोर्ट्स डेस्क. टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 20 से ज्यादा मैच हो चुके हैं। इसमें क्रिकेट फैन्स को कई जबरदस्त कैच देखने को मिले। ये कैच इतने शानदार थे कि देखकर एक पल के लिए तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि बैट्समैन आउट हो चुका है। इसमें अनुभवी से लेकर युवा क्रिकेटर्स तक मैदान पर डाइव लगाते नजर आए।
– मैच क्वालिफाइंग राउंड में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड की टीम के बीच था।
– जिम्बाब्वे के फील्डर सिकंदर रजा ने ओपनर कोइट्जर का जबरदस्त कैच पकड़ा।
– शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर रहे रजा ने बाईं ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से बॉल पकड़ी।
– कैच लेने के बाद जिम्बाब्वे की टीम सेलिब्रेट कर रही थी, लेकिन बैट्समैन को यकीन ही नहीं हुआ था कि वो आउट हो चुका है।

Related Articles

Back to top button