मथुरा

आरिफ खान ने कहा- प्रेमानंदजी मेरी किडनी ले लीजिए:संत ने वृंदावन मिलने बुलाया

मथुरा/इटारसी । वृंदावन में रहने वाले संत प्रेमानंद महाराज को मध्य प्रदेश के आरिफ खान चिश्ती ने किडनी देने की पेशकश की है। आरिफ ने कहा, मेरी पत्नी की भी यही इच्छा है।
संत प्रेमानंद को आरिफ की यह उदारता पसंद आई है। हालांकि उन्होंने किडनी लेने से इनकार कर दिया। महाराज की तरफ से कहा गया कि ऐसी भावनाएं सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देती हैं। यह मानवता की राह पर चलने का उदाहरण है, लेकिन वे आरिफ की किडनी नहीं ले सकते। प्रेमानंद महाराज ने आरिफ खान को मिलने के लिए वृंदावन बुलाया है।
इटारसी में न्यास कॉलोनी निवासी आरिफ खान चिश्ती ने कलेक्टर सोनिया मीणा के जरिए 20 अगस्त को प्रेमानंद महाराज को लेटर लिखा था। उनको ई-मेल और वॉट्सऐप पर मैसेज भी भेजा था। इसमें लिखा- प्रेमानंद महाराज हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। वे समाज में प्रेम और शांति का संदेश देते हैं। मीडिया से पता चला कि महाराज की दोनों किडनियां खराब हैं। इसीलिए मैं अपनी एक किडनी उनको दान करना चाहता हूं।
प्रेमानंद महाराज के सहायक प्रतीक ने वृंदावन स्थित आश्रम की तरफ से आरिफ खान को फोन किया। बताया कि ई-मेल के माध्यम से भेजा गया आरिफ का संदेश महाराज तक पहुंच गया है। महाराज को आरिफ की उदारता और सोच बेहद पसंद आई है। यह भावना दुनिया के हर व्यक्ति में होनी चाहिए।
आरिफ ने कहा, समाज की सोच उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। आरिफ के परिवार में पिता और तीन भाई हैं। मां का निधन हो चुका है। आरिफ सबसे छोटे हैं। तीनों बड़े भाई कोरियर में काम करते हैं। उनकी शादी एक साल पहले हुई है। पत्नी भी उनके किडनी दान करने के फैसले को सपोर्ट कर रही हैं।
राज कुंद्रा ने कहा- मेरी किडनी आपके नाम
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा 10 दिन पहले प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे थे।?????? बातचीत में संत प्रेमानंद महाराज ने बताया, उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई हैं और पिछले 10 सालों से वह खराब किडनियों के साथ जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी ईश्वर का बुलावा आ सकता है और अब उन्हें इस बात से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है।
प्रेमानंद महाराज की ये बातें सुनकर राज कुंद्रा ने तुरंत अपनी इच्छा जाहिर कर दी। राज कुंद्रा ने कहा- मैं पिछले 2 सालों से आपको फॉलो कर रहा हूं। मेरे पास कोई सवाल नहीं है। आप इतने पॉपुलर हैं। जब भी मन में कोई सवाल या डर होता है तो आपके वीडियो से वो सारे जवाब अगले ही दिन मिल जाते हैं।
राज ने आगे कहा, आप सबकी इंस्पिरेशन हैं। मैं आपकी तकलीफ को जानता हूं, मैं अगर आपके काम आ पाऊं तो मेरी 1 किडनी आपके नाम। यह सुनकर वहां मौजूद लोग तो हैरान हुए ही, खुद शिल्पा भी कुछ पल के लिए भौंचक्की रह गईं। राज कुंद्रा के आॅफर को प्रेमानंद महाराज ने प्यार और सम्मान की भावना से जोड़ा। कहा, नहींङ्घ नहीं। मेरे लिए इतना ही बहुत है कि आप खुश रहें।
उन्होंने कहा- जब तक बुलावा नहीं आएगा, तब तक किडनी की वजह से हम दुनिया नहीं छोड़ेंगे। और सच तो ये कि जब बुलावा आता है तो जाना ही पड़ता है। लेकिन आपका ये सद्भाव हम हृदय से स्वीकार करते हैं।

Related Articles

Back to top button