खेल

बैटिंग करने आ रहे थे गेल, अंपायर ने धक्का देकर वापस भेजा

स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच हुए सुपर-10 मुकाबले में एक funny incident भी हुआ। जब बैटिंग करने आ रहे क्रिस गेल को अंपायर इयान गुड ने बैटिंग करने से रोक दिया और धकेलते हुए वापस भेज दिया।क्या हुआ मैच के दौरान…
– वेस्ट इंडीज की ओर से इस मैच में क्रिस गेल ने ओपनिंग नहीं की थी, जिससे निराश जनता पूरे मैच के दौरान ‘वी वॉन्ट गेल’ के नारे लगा रही थी।
– इसी दौरान मैच में एक मौका आया जब गेल पैड पहनकर बैटिंग करने के लिए आने लगे, लेकिन रिजर्व अंपायर ने उन्हें रोक दिया और धक्का देकर वापस भेज दिया।
– ये घटना वेस्ट इंडीज की पारी के 15वें ओवर में हुई, जब दशमांथा चमीरा की बॉल पर बैट्समैन एंड्रे फ्लेचर को विकेटकीपर दिनेश चांडीमल ने लपक लिया, और अंपायर से आउट देने की अपील की।
– फील्ड पर मौजूद अंपायर ने इस अपील के लिए थर्ड अंपायर से मदद मांगी।
– इसी बीच गेल को लगा कि अब उनकी बारी आ गई और वे अगले बैट्समैन के तौर पर फील्ड पर आने लगे, लेकिन तभी उनके सामने चौथे अंपायर इयान गुड आ गए और उन्हें वापस भेज दिया।
– दरअसल थर्ड अंपायर ने फैसला दिया कि क्रीज पर मौजूद बैट्समैन नॉट आउट हैं और इस फैसले से गेल अनजान थे।
– इसलिए अंपायर इयान गुड ने थर्ड अंपायर का डिसीजन क्रिस गेल को बताकर मजाकिया अंदाज में उन्हें धक्का देकर वापस भेज दिया।

Related Articles

Back to top button