शिक्षा

100 बीडीएस सीटें हटने के बाद नई सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 23 अगस्त तक रिपोर्टिंग अनिवार्य

डायरेक्टरेट आॅफ मेडिकल एजुकेशन, मध्यप्रदेश ने पहली राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट रद्द करने के बाद अब नई सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार एमबीबीएस और बीडीएस की संशोधित सीट लिस्ट देख सकते हैं।
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के बाद बुरहानपुर स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज आॅफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर को 2025-26 सत्र में एडमिशन से रोक दिया गया है। इसी वजह से काउंसलिंग सीट मैट्रिक्स से 100 सीटें हटा दी गईं।
नई सीट अलॉटमेंट लिस्ट के साथ ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 2025 भी जारी की गई है। पहले राउंड की लिस्ट 18 अगस्त को जारी हुई थी, जिसमें प्रदेश के टॉपर्स ने इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज और भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में जगह बनाई थी।
संशोधित लिस्ट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को 23 अगस्त 2025 तक अपने आवंटित कॉलेज में जाकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ रिपोर्ट करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को एडमिशन के समय सीट अपग्रेडेशन आॅप्शन का चुनाव करना होगा। साथ ही, उन्हें एक एफिडेविट भी जमा करना होगा, जिसमें यह शर्त होगी कि यदि सीट अपग्रेड नहीं होती है, तो उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देंगे और सीट लीविंग बॉन्ड की शर्त पूरी करेंगे।
गौरतलब है कि इस बार एमपी नीट यूजी 2025 सीट अलॉटमेंट में पहले से ही देरी हो चुकी थी। देरी की वजह काउंसलिंग डेट्स में बदलाव और कुछ छात्रों की परीक्षा के दौरान बिजली कटने की वजह से रिजल्ट रोक दिया जाना था। कोर्ट के आदेश के बाद ही रिजल्ट जारी किया गया और अब नई सीट लिस्ट सामने आई है।

Related Articles

Back to top button