स्वरा भास्कर ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल को बताया अपना क्रश

नई दिल्ली। स्वरा भास्कर अक्सर अपने स्ट्रांग और बोल्ड स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्टर अपनी भाषा में फिल्टर थोड़ा कम ही इस्तेमाल करती हैं और हर चीज और हर मैटर पर अपनी राय देना उन्हें बखूबी आता है। इस वजह से एक्ट्रेस अक्सर आलोचना का शिकार भी होती रहती हैं।
स्वरा का हाल ही का एक लेटेस्ट बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सेक्सुअलिटी और आईडेंटिटी को लेकर अपनी बात रखी है। इंडियन एक्सप्रेस के स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में स्वरा अपने पति फहद अहमद के साथ आई थीं। बातचीत के दौरान, उन्होंने कहा कि हैट्रोसेक्सुअलिटी एक विचारधारा है जिसे इंसानों पर थोपा गया है।
स्वरा ने कहा, ह्लअगर लोगों को उनकी मर्जी पर छोड़ दिया जाए तो हम असल में बाइसेक्सुअल हैं। लेकिन हेटरोसेक्सुअलिटी एक ऐसी विचारधारा है, जो हजारों सालों से हम पर थोपी गई है, क्योंकि मानव जाति को आगे बढ़ाने के लिए इसे नॉर्मल बनाना जरूरी था.
इसके बाद जब उनसे सवाल किया गया कि उन्हें कौन पसंद है इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि डिंपल यादव उनका क्रश हैं। डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की एमपी और अखिलेश यादव की पत्नी हैं।
स्वरा भास्कर का ये बयान लोगों को पसंद नहीं आ रहा और वो उनका मजाक उड़ाने लगे। एक ने कहा कि इनका पूरी तरह से ब्रेनवॉश हो चुका है। इन्हें लगता है कि मर्द ही हेटेरोसेक्शुअल हो सकते हैं मगर औरतों को इसका हक नहीं। ये नासमझ हो चुकी हैं। दूसरे ने लिखा, ह्यआखिर ये ऐसा कह ही क्यों रही हैं। हम तो बाइसेक्सुअल नहीं हैं। मुझे तो नहीं लगता है कि हेटेरोसेक्शुअल सिर्फ जनरेशन को बढ़ाने के लिए होता है। क्या कह रही हो?