ताजा खबर

उज्जैन कुंभ: सीरियल ब्लास्ट की साजिश नाकाम, एमपी में कई जगह छापेमारी

आतंकियों ने मध्यप्रदेश में अगले माह आयोजित सिंहस्थ कुंभ से पहले सीरियल ब्लास्ट की साजिश रची थी। उज्जैन में एक हॉस्टल के कमरे से मिले लिक्विड बम के बाद चल रही जांच में यह खुलासा हुआ है।
साजिश में शामिल आतंकियों की तलाश में एनआईए और एटीएस ने मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर छापे मारे हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि सिंहस्थ आतंकियों के टारगेट पर हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक सीरियल ब्लास्ट कराने के इरादे से 30 से 40 साल के लोगों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई थी।
इस सूचना के बाद दोनों एजेंसियों ने दो दिनों में 45 जगह पर छापेमारी और 150 लोगों से पूछताछ की है। उज्जैन के आसपास महिदपुर, रतलाम, झिरन्या, शाजापुर आदि जगहों पर सिमी का नेटवर्क है। उसके गुर्गे अभी भी सिंहस्थ में गड़बड़ी फैलाने के इरादे से सक्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button