अन्य

देशभक्ति के गाने पर माड़साब ने बच्चों संग जमकर लगाए ठुमके! वीडियो देख उंगलियां चबाते रह गए यूजर्स

देशभक्ति के गाने पर डांस तो हर किसी ने कभी न कभी किया होगा, लेकिन जब एक सरकारी स्कूल का शिक्षक बच्चों के साथ क्लासरूम में झूमकर डांस करे और उसमें अपनी पूरी जान झोंक दे तो यह नजारा खुद ही वायरल कंटेंट बन जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षक छोटे-छोटे बच्चों के साथ आजादी का जश्न मनाते हुए ‘देश रंगीला’ गाने पर जोश से डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो में जिस तरह से मास्टर साहब स्टेप्स करते हैं, उसे देखकर साफ लगता है कि या तो वह महीनों से प्रैक्टिस कर रहे थे या फिर डांस उनके दिल की गहराइयों से निकल रहा था. बच्चे भी अपने टीचर के हर स्टेप को कॉपी करते हुए ऐसे डांस कर रहे हैं मानो यह क्लासरूम नहीं बल्कि कोई स्टेज शो हो.

स्कूल टीचर ने बच्चों के साथ झूमकर किया डांस

वीडियो की शुरुआत में ही टीचर पूरे कॉन्फिडेंस और एनर्जी के साथ गाने के बोल पर डांस करना शुरू करते हैं. क्लास में मौजूद बच्चे उन्हें देखकर तालियां बजाते हैं और फिर खुद भी उठकर स्टेप्स करने लगते हैं. शिक्षक के चेहरे पर देशभक्ति का जोश और बच्चों के चेहरे पर मासूम उत्साह देखने लायक है. आमतौर पर क्लासरूम का माहौल किताबों और पढ़ाई तक ही सीमित रहता है लेकिन इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि शिक्षक अगर चाहे तो पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खुशी, आत्मविश्वास और देशभक्ति का पाठ भी सिखा सकता है.

यह भी पढ़ें: लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल…देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी

यूजर्स कर रहे तारीफ, खूब पसंद आ रहा डांस

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग कमेंट में शिक्षक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. किसी ने लिखा कि ऐसे टीचर ही असली हीरो होते हैं जो बच्चों को पढ़ाई के साथ जीवन की खुशियां जीना भी सिखाते हैं. तो किसी ने कहा कि अगर हर स्कूल में ऐसे टीचर हों तो बच्चों का स्कूल जाने का मन कभी न उखड़े. कई यूजर्स ने तो वीडियो शेयर करते हुए इसे “डांसिंग टीचर ऑफ इंडिया” का टैग तक दे दिया है. वीडियो को esrilesk नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: ‘गाड़ी रोक दो भैया’ पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो




Source link

Related Articles

Back to top button