अन्य

ऐसे करेंगे बुक तो ट्रेन में कंफर्म मिलेगा टिकट, IRCTC के सीक्रेट फीचर्स को नहीं जानते होंगे आप

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए कंफर्म टिकट मिलना अक्सर मुश्किल काम साबित होता है. वह भी त्योहारों और छुट्टियों के वक्त तो ज्यादातर लोग वेटिंग लिस्ट या आरएसी टिकट लेकर ही समझौता कर लेते हैं. लेकिन बहुत से यात्री इस बात से अनजान रहते हैं कि IRCTC में कुछ खास फीचर्स भी मौजूद हैं. जो टिकट कन्फर्म कराने में मदद कर सकते हैं.

यह फीचर्स बुकिंग के दौरान सही तरीके से इस्तेमाल किए जाएं तो कंफर्म सीट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. इनका फायदा उठाने के लिए आपको बस बुकिंग प्रक्रिया में कुछ छोटे बदलाव करने होंगे. चलिए आपको बताते हैं किस तरह आप IRCTC से टिकट बुक करते समय हासिल कर सकते हैं कंफर्म टिकट. 

IRCTC के इन फीचर्स का करें इस्तेमाल

आराम कहीं जाना चाहते हैं और खुद के IRCTC अकाउंट से टिकट बुक कर रहे हैं.  तो फिर बुकिंग के दौरान कंफर्म टिकट पाने के लिए कुछ आसान फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आर बुकिंग करते समय Alternate Trains ऑप्शन चुन सकते हैं. ताकि उसी दिन दूसरी ट्रेनों में खाली सीटें नजर आएं आप सिर्फ एक ही ट्रेन के भरोसे ना रहे. इसके अलावा टिकट बुक करते वक्त Auto Upgrade ऑन कर दें. 

यह भी पढ़ें: क्या स्टेट हाईवे के लिए अब अलग लेना होगा फास्टैग, वहां कैसे कटेगी टोल फीस?

जिससे बिना ज्यादा पैसे दिए ऊपरी क्लास में सीट मिलने के चांस रहते हैं. अगर आपका स्टेशन भीड़ वाला है जैसे कोई बड़ा स्टेशन है जहां से बहुत लोग आते-जाते हैं तो Nearby Station चुनकर आसपास के स्टेशन से टिकट लें.  प्रीमियम तत्काल बुकिंग में आपको टिकट मिलेगी चांद से ज्यादा बढ़ जाते हैं. 

तत्काल में इन फीचर्स का यूज करें

कई बार नॉर्मली टिकट बुकिंग करते वक्त आपको खाली सीट नहीं मिलती. तो ऐसे में तत्काल का सहारा लिया जा सकता है. तत्काल बुकिंग करते वक्त अक्सर जरा से वक्त में टिकट वेटिंग में चली जाती है. इसीलिए आप समय न गंवाने के लिए पैसेंजर की डिटेल पहले ही ऐड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बादल फटा और बह गया घर, क्या इसके लिए भी मिलता है क्लेम? जानें कहां करना होगा आवेदन

 इसके अलावा आप पेमेंट का ऑप्शन भी पहले से सेव करके रख सकते हैं. ताकि आपका समय बच सके. और आप आसानी से तत्काल में टिकट बुक कर सकें. इसके अलावा तत्काल में टिकट बुक करते वक्त हमेशा 10 बजे से पहले ही लाॅगिन कर लें क्योंकि 10 बजते ही साइट और ऐप खुलने में बहुत लोड लेता है. 

यह भी पढ़ें: कार की चाबी खो गई और आपने बनवा ली डुप्लीकेट, क्या तब भी मिलता है इंश्योरेंस क्लेम?


Source link

Related Articles

Back to top button