ताजा खबर

भारत-पाक में ‘महामुकाबला’, आयोजकों ने कराया 200 करोड़ में बीमा

भारत और पाकिस्तान के बीच कहीं पर भी मुकाबला हो और आयोजकों को तनाव न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। अब ऐसी खबर है कि आयोजकों ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए भारी-भरकम स्तर पर बीमा कराया है।

टी-20 वर्ल्ड कप में पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार भारत-पाक के बीच महामुकाबला धर्मशाला में होना था लेकिन स्थानीय स्तर पर भारी विरोध और प्रदेश सरकार का मेहमान टीम को सुरक्षा देने से इंकार करने के बाद इस मैच को आनन-फानन में कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया।

अब कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में यह महामुकाबला होने जा रहा है, वैसे यहां पर सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम किए गए हैं लेकिन कुछ अतिवादियों ने मैच से पहले ईडन की पिच खोद डालने की धमकी दी है।

इस लिहाज से आयोजक इस मैच से कोई नुकसान नहीं चाहते और उन्होंने इसका बीमा करवा लिया है। टीओआई में छपी खबर के अनुसार आयोजकों ने इस महामुकाबले के लिए करीब 200 करोड़ रुपए का बीमा कराया है। हालांकि कहा ऐसा भी जा रहा है कि बीमा की वास्तविक राशि इससे भी ज्यादा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button