PM Modi Attire: इस बार भगवा साफा और व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने नजर आए PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार स्वतंत्रता दिवस पर अपने कपड़ों और वेशभूषा को लेकर चर्चा में रहते हैं. हर बार पीएम मोदी के साफा बांधने का अंदाज सबसे ज्यादा आकर्षक होता है. साल 2014 से लेकर इस बार 2025 तक पीएम मोदी का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.
79वें स्वतंत्रता दिवस पर इस बार पीएम मोदी खास परिधान में नजर आए. अबकी बार पीएम मोदी की पगड़ी का रंग केसरिया है और उन्होंने सफेद कुर्ते के साथ नारंगी रंग की नेहरू जैकेट पहनी है और साथ ही गमछा भी लिया है.
राजघाट से पीएम मोदी का पहला लुक
पीएम मोदी का पहला लुक राजघाट से सामने आया, जहां पहुंचकर उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. हमेशा की तरह इस बार भी पीएम मोदी अपने खास अंदाज में पहुंचे और इस दौरान उनका लुक काफी शानदार दिखा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat, in Delhi, on #IndependenceDay
(Video: DD) pic.twitter.com/3ecTwDdQXB
— ANI (@ANI) August 15, 2025
पीएम मोदी हर इवेंट में अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं. जब भी पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला पहुंचते हैं तो उनका लुक काफी अलग रहता है. खासतौर से उनकी पगड़ी का लुक हमेशा चर्चा में रहता है. साल 2024 में आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी केसरी, हरे और पीले रंग के पगड़ी में नजर आए. इस पगड़ी के साथ उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा और नीले रंग की सदरी पहनी.
वहीं, साल 2023 में आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने पीले और लाल रंग का साफा बांधा था, जिसमें कई रंगों की लकीरें बनी हुई थीं. उनके इस लुक को सफेद रंग के कुर्ते और काले जैकेट ने पूरा किया. राजस्थान में लोग अलग-अलग रंगों के साफा का इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें