ABP India Unshaken: ट्रंप के टैरिफ और ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह बोले- ‘विदेशी ताकतें दबाव…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एबीपी नेटवर्क के ‘इंडिया अनशेकेन: सैल्यूट टू सिंदूर’ कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर और संयुक्त बलों के पराक्रम को नमन किया. उन्होंने कहा, “इंडिया अनशेकेन भारत के संकल्प को दर्शाता है. हमें 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना होगा.”
पीएम मोदी के रुख की तारीफ
अमेरिकी टैरिफ के संदर्भ में रक्षा मंत्री ने कहा, “कभी-कभी विदेशी ताकतें भारत को झुकाने के लिए अनुचित दबाव डालने की कोशिश करती हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी उनके आगे नहीं झुकते. प्रधानमंत्री मोदी ने टैरिफ पर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट रूप से व्यक्त किया है, यह प्रशंसनीय है.”
भावुक हुए राजनाथ सिंह
पहलगाम हमले की घटना से प्रभावित लोगों का जिक्र करते हुए राजनाथा सिंह भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपने देश के लोगों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2047 तक हम विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसी भी विदेशी शक्ति के सामने नहीं झुकेंगे.
राजकुमार राव और रेखा गुप्ता भी हुईं कार्यक्रम में शामिल
एबीपी नेटवर्क के इस खास कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी शिरकत की. इस दौरान राजकुमार राव ने भी पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए अपनी दिवंगत मां को याद किया.
एबीपी न्यूज का खास कार्यक्रम
एबीपी नेटवर्क का ‘इंडिया अनशेकन: सैल्यूट टू सिंदूर’, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना की वीरता और सटीकता को एक भावभीनी श्रद्धांजलि है. 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने वाला यह साहसिक अभियान था. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर हमले के जवाब में किया गया यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत के अटूट संकल्प का प्रतीक बन गया. नेताओं, रक्षा विशेषज्ञों और सिनेमा व संगीत जगत की हस्तियों को एक साथ लाकर, यह विशेष कार्यक्रम भारतीय वायुसेना के साहस, लचीलेपन और जोश का जश्न मनाना है.