मृणाल ठाकुर ने बिपाशा पर किया था कमेंट, हुईं ट्रोल, अब एक्ट्रेस ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें

मृणाल ठाकुर इन दिनों न सिर्फ अपने काम बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की हाल ही में अजय देवगन संग ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज हुई है हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. इन सबचे बीच मृणाल ठाकुर अपने एक पुराने क्लिप के कारण ऑनलाइन काफी ट्रोल हो रही हैं. वायरल क्लिप में एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर कमेंट करती दिख रही हैं. वहीं मृणाल ने इस पूरे विवाद के बाद पहली बार पोस्ट शेयर की है.
मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु पर क्या किया था कमेंट?
बता दें कि वायरल हो रही क्लिप उस समय की है जब मृणाल ठाकुर टेलीविजन शो ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने अपने को-स्टार अर्जित तनेजा के साथ फिटनेस पर बात की थी. वीडियो में, जब उनके को-एक्टर अपनी पसंद के बारे में बात कर रहे थे, तो वह उनसे कहती हैं, ‘क्या आपको मसल्स वाली मर्दाना लड़की चाहिए? जाओ बिपाशा से शादी कर लो.’ वे क्लिप में आगे कहती हैं, “मैं बिपाशा से बहुत बेहतर हूं.” मृणला ठाकुर अब अपने इस पुरानी क्लिर में बिपाशा बसु पर किए गए कमेंट की वजह से काफी ट्रोल हो रही हैं.
आलोचनाओं के बीच मृणाल ने किया पहला इंस्टाग्राम पोस्ट
सोमवार को, आलोचनाओं का सामना करने के बावजूद, मृणाल ठाकुर ने कॉन्फिडेंस के साथ इंस्टाग्राम पर ब्लैक कलर के आउटफिट और सन ग्लासेस पहने हुए अपनी कई दिलकश तस्वीरें शेयर की. इनके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, “घूरना बंद करो!” जहां कई फैंस ने उनके बिंदासपन की तारीफ़ की तो वहीं कुछ क्रिटिक्स ने उन्हें भला बुरा ही कहा.
मृणाल हो रहीं ट्रोल
एक यूजर ने मृणाल की पोस्ट पर कमेंट में लिखा, “ अरे भाई! बिपाशा अपनी जवानी में सैकड़ों मृणाल खा जातीं. प्लीज़, अपनी तुलना उस आइकॉन से मत करना. मुझे याद है बचपन में मैं उनकी फ़िल्में देखता था क्योंकि उन्हें देखना वाकई दिलचस्प होता था.” वहीं एक अन्य ने धनुष को लेकर मृणाल पर निशाना साधते हुए लिखा, “ बिपाशा से कहीं बेहतर?? उसके नाम पर गाने बने हैं और तू क्या करती है? पहला तू दूजा तू.”
मृणाल के धनुष संग फैले हैं डेटिंग रूमर्स
“बिपाशा” पर किए कमेंट से जुड़े विवाद के बीच, मृणाल की पर्सनल लाइफ ने भी मीडिया का ध्यान खींचा है. साउथ स्टार धनुष संग उनके डेटिंग के रूमर्स खूब फैले हुए हैं. ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब धनुष को मृणाल की फिल्म “सन ऑफ़ सरदार 2” के प्रीमियर पर देखा गया. हालांकि ओनली कॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में, मृणाल ने क्लियर किया, “धनुष मेरे लिए बस एक अच्छे दोस्त हैं.” उन्होंने धनुष की मौजूदगी के बारे में बताते हुए कहा, “धनुष ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ इवेंट में शामिल हुए थे. किसी को भी इसे गलत नहीं समझना चाहिए. अजय देवगन ने उन्हें इनवाइट किया था.”
ये भी पढ़ें- War 2: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म का तहलका, यूजर्स बोले- एटम बम है मूवी, 1000 करोड़ कमाएगी