अहान पांडे के डांस पर फिदा हुए फैंस, ‘सैयारा’ एक्टर को कहा- ‘अगला रणबीर कपूर’

सैयारा की रिलीज के बाद ही अहान और अनीत दोनो ही रातों-रात स्टार बन गए. रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अहान को एक टिकटॉकर बताया था और साथ ही उन्हें लाउड और एनर्जेटिक पर्सनालिटी वाला बताया. मोहित ने कहा था कि उनकी डांसिंग स्किल्स बेहतरीन हैं, हालांकि फिल्म में उनका किरदार एक इंटेंस रॉकस्टार और पागल आशिक का था, इसलिए इन स्किल्स को ज्यादा दिखाया नहीं जा सका.
अब इंटरनेट पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अहान धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं और फैंस ये देख कर काफी इंप्रेस हो रहे हैं. ये वीडियो उनकी बहन अलाना पांडे की वेडिंग व्लॉग्स से है, जिसमें अहान के शानदार डांस मूव्स दिखने को मिले.
शाहरुख खान के गाने पर भी दिखाए किलर मूव्स
अहान पांडे ने शाहरुख खान के गाने ‘आई एम द बेस्ट’ पर, खुद किंग खान के सामने डांस किया और अपनी कजिन अनन्या पांडे और चाचा चंकी पांडे के साथ सात समुंदर पार पर भी थिरके. ये वीडियो उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले का है, लेकिन इसमें उनके किलर मूव्स और बेहतरीन एक्सप्रेशंस साफ नजर आते हैं.
‘चौगाड़ा’ गाने पर उनका एक और वीडियो
‘चौगाड़ा’ गाने (फिल्म लव यात्री, 2018) पर एक और उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके एक्सप्रेशंस और डांसिंग एनर्जी अलग लेवल की है. फैंस इस वीडियो को देख कर उनकी तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं. किसी ने उन्हें ‘अगला रणबीर कपूर’ कहा, तो किसी ने लिखा- ‘सुपरस्टार इस बॉर्न’. एक यूजर ने तो कमेंट किया- ‘ये तो आउट ऑफ सिलेबस है!’