जब डिंपल कपाड़िया संग इस एक्टर ने सीक्रेटली शूट किया था किसिंग सीन, पत्नी ने देखा तो हुआ था ऐसा…

ऋषि कपूर बॉलीवुड के उन चुनिंदा स्टार्स में शुमार हैं जिन्हें उनके फैन्स दीवानगी की हद तक चाहते थे. हालांकि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके काम, उनकी फिल्में और दमदार अदायगी ने उनको फैन्स के मन में जिंदा रखा है. ऋषि कपूर अपने रोमांटिक किरदार के जरिए एक दौर में इतने मशहूर हो गए थे कि लड़कियां उन्हें लव लेटर लिखा करती थीं. यहां हम आपको एक्टर का वो किस्सा बता रहे हैं. जब उन्हें वाइफ से फिल्म के प्रीमियर में डांट खानी पड़ी थी.
एक्ट्रेस नीतू सिंह से की थी ऋषि ने शादी
ऋषि कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस नीतू सिंह से शादी की थी. हालांकि नीतू ने शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी लेकिन वो ऋषि कपूर के चुलबुले अंदाज और रोमांटिक हीरो के तौर पर उनके काम को लेकर चिंता में भी आ गई थीं.
डिंपल संग ऋषि को देख भड़क गई थीं नीतू
फिल्म ‘बॉबी’ में डिंपल कपाड़िया के साथ ऋषि कपूर की जोड़ी ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. इस फिल्म के दौरान खबरें भी आने लगी थीं कि दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ चुके हैं और डेट कर रहे हैं. यहां तक तो ठीक था लेकिन अगली बार जब दूसरी फिल्म में ऋषि और डिंपल ने रोमांटिक सीन किया तो नीतू बिफर उठी थीं.
ऋषि कपूर पर नीतू को था शक
ऋषि कपूर ने एक बार इसे लेकर बात भी की थी. उन्होंने बताया कि, ‘हमारी शादी के कई साल बाद नीतू ने मुझे बताया था कि उनको फिल्म ‘सागर’ में मेरे और डिंपल के साथ काम करने को लेकर खतरा महसूस हुआ था. इसके अलावा अपनी लाइफ पर लिखी किताब में ऋषि ने डिंपल के साथ रिश्ते को लेकर इशारों में जिक्र किया था.’
ऋषि-डिंपल के किसिंग सीन से थी आपत्ति
ऋषि कपूर ने अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में लिखा है कि जब मुझे और डिंपल को फिल्म ‘सागर’ के लिए कास्ट किया गया तो नीतू परेशान हो गई थीं. इस फिल्म में हम दोनों ने कई रोमांटिक सीन किए थे. प्रीमियर में नीतू मौजूद थी और जब किसिंग सीन आया तो वो मुझसे सवाल करने लगी थीं. दरअसल ऋषि ने नीतू को बताए बिना ही किसिंग सीन किया था.
ऋषि ने डिंपल को बताया अच्छा दोस्त
ऋषि ने किताब में लिखा कि, ‘नीतू ने पूछा था कि क्या ये कुछ ज्यादा ही नहीं चिपक रही है. वहीं डिंपल को लेकर ऋषि ने लिखा था कि वो सिर्फ एक अच्छी दोस्त थी. हम ‘बॉबी’ के दौरान से ही एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. लेकिन हमारे बीच कुछ नहीं था. फिल्म में हम बस अपना काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-
तिरंगा फैशन: इंडिपेंडेंस डे पर ऐसे करें वाइट, ऑरेंज और ग्रीन को स्टाइल, देसी भी, ट्रेंडी भी!