खेल

अभिषेक-सैमसन करेंगे ओपनिंग! गिल-जायसवाल को नहीं मिलेगा मौका? देखें एशिया कप की संभावित…

2025 एशिया कप का बिगुल बज चुका है. एशियाई क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अगले महीने खेला जाना है. 2025 एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप के मैच दुबई और आबू धाबी में खेले जाएंगे. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला 10 सितंबर को खेलेगी. यहां जानिए एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

जानें एशिया कप की डिटेल्स 

बता दें कि 2025 एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में इस बार आठ टीमों हिस्सा लेंगी. सभी आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. लीग स्टेज में सभी टीमें 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद सुपर-4 स्टेज की शुरुआत होगी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि 2025 एशिया कप में 3 बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है. 

अभिषेक और सैमसन करेंगे पारी का आगाज

2025 एशिया कप में भारत के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर में से कोई एक खेल सकता है. चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते दिखेंगे. इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और फिर रिंकू सिंह एक्शन में नजर आ सकते हैं. 

तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत

सात नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल का खेलना भी तय है. इसके बाद कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती. यानी भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह एक्शन में दिख सकते हैं. इन दोनों का साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या भी टीम में मौजूद हैं. ऐसे में भारत के पास गेंदबाजी का 6 विकल्प रहेंगे.

2025 एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा/ श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

Related Articles

Back to top button