खेल

मैच से पहले इस मुस्लिम क्रिकेटर ने पिच पर नारियल फोड़कर की पूजा और फिर…, वीडियो वायरल

भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है. जब एक टीम चुनी जाती है तो उसमें न धर्म देखा जाता है और न ही जाती, उसमें सिर्फ उस प्लेयर की काबिलियत ही देखी जाती है. प्लेयर्स भी एक दूसरे के धर्म और रीति-रिवाजों का सम्मान करता हैं. इसका एक उदाहरण मुंबई की कांगा लीग में देखने को मिला, जहां मुस्लिम क्रिकेटर शम्स मुलानी ने हिन्दू रीति रिवाजों से विकेट्स की पूजा की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मुंबई में हर साल कांगा लीग का आयोजन होता है, जिसमें मुंबई के लोकल क्रिकेट क्लब खेलते हैं. इस सीजन 10 अगस्त से इसका आयोजन शुरू हो गया है. इस बार आयोजन की शुरुआत करने का अंदाज बेहद खास रहा, जिसने सभी का ध्यान खींचा. शम्स मुलानी ने विकेट्स और पिच की पूजा करके इसकी शुरुआत की.

मुस्लिम क्रिकेटर शम्स मुलानी ने हिन्दू रीति रिवाजों से की विकेट की पूजा

28 वर्षीय शम्स मुलानी मुस्लिम परिवार से आते हैं, उन्होंने कांगा लीग की शुरुआत विकेट्स और पिच की पूजा के साथ की. वह पहले पिच पर बैठे, मिठाई लाए, फूल इत्यादि चढ़ाए और फिर विकेट के सामने नारियल फोड़कर उसके पानी को विकेट्स पर छिड़का. फिर उन्होंने हाथ जोड़े. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

भारत के कई स्टेडियम में पिच का रख रखाव करने वाले कर्मचारी किसी भी टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जब पिच को तैयार करते हैं तो इसी तरह से पूजा करते हैं. पिच तैयार होने के बाद भी विकेट्स की पूजा करते हैं. कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए पिच तैयार करते हुए भी कर्मचारी ऐसा करते हैं.

IPL में MI के लिए खेल चुके हैं शम्स मुलानी

शम्स मुलानी इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. दिल्ली के लिए वह डेब्यू नहीं कर सके, जबकि पिछले साल (2024) में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 2 मैच खेले थे. आईपीएल में खेली एकमात्र पारी में वह 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.



Related Articles

Back to top button