खेल

IND vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया? जानिए सभी डिटेल्स

IND vs PAK Matches In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर चर्चा जोरों पर है. भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. इस दोनों टीमों को एशियाई क्रिकेट एसोसिएशन से एक ही ग्रुप में रखा है. वहीं भारत का पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की टीम से होगा, जो कि 10 सितंबर को खेला जाएगा.

कब-कब आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान?

एशिया कप में टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग चीन है. इन दोनों ग्रुप में से 2-2 टीम सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिनमें से टॉप 2 टीम 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेलेंगी.वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीन बार भिड़ंत हो सकती है.

  • भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच ग्रुप स्टेज में ही14 सितंबर को खेला जाएगा. ये मैच दुबई में होगा और भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
  • अगर ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ही सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करने वाली दोनों टीमें बनती हैं, तब इस स्टेज पर भी दोनों टीमों के बीच मैच देखने को मिल सकता है.
  • ग्रुप स्टेज 4 में टॉप 2 टीमों में अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें जगह बनाने में कामयाब होती हैं, तब फिर एक और बार दोनों टीमों के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है.

भारत का एशिया कप के लिए संभावित स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान का एशिया कप के लिए संभावित स्क्वाड

सईम अयूब, बाबर आजम/फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, सलमान मिर्जा, अब्बास अफरीदी, फहीम अशरफ, नसीम शाह, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम.

यह भी पढ़ें

एशिया कप में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! इस वजह से लग सकता है टीम इंडिया को झटका; जानें क्या है अपडेट

Related Articles

Back to top button