Su From So Collection: बजट का 1800% निकाला, 17 दिन में बन गई ‘सैयारा’-‘छावा’ और ‘महावतार…

एक तरफ पिछले 4 हफ्तों से ‘सैयारा’ का तूफान उठा हुआ है, तो दूसरी तरफ ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी हुई है. ऐसी दो धुरंधर फिल्मों के बीच एक ऐसी भी फिल्म आई जिसका न तो प्रमोशन हुआ और न ही ज्यादा चर्चा. लेकिन अब ये फिल्म चर्चा में आ गई है.
‘सु फ्रॉम सो’ नाम की इस कन्नड़ फिल्म के चर्चा में आने की वजह इसकी बॉक्स ऑफिस पर कमाई है. कमाल की बात ये है कि इस फिल्म को हिंदी में रिलीज ही नहीं किया गया. इसके बावजूद सिर्फ कन्नड़ और मलयालम में मिलाकर इसने अपने बजट का कई सौ प्रतिशत निकाल लिया है.
‘सु फ्रॉम सो’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
78 लाख रुपये से ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले हफ्ते में 20.15 करोड़ कमाए. दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 27.9 करोड़ हो गई. 15वें और 16वें दिन ये कमाई 3.1 करोड़ और 6 करोड़ रही.
वहीं अब 17वें दिन यानी आज फिल्म ने 10:10 बजे तक 5.44 करोड़ कमाते हुए टोटल 62.59 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
‘सु फ्रॉम सो’ ने ‘छावा’-‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ को भी दी इस मामले में मात
फिल्म के बजट के बारे में डायरेक्टर जेपी थुमिनाड ने खुद बताया है कि इसे सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये में बनाया गया है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 16 दिनों में सैक्निल्क के अनुसार 75.75 करोड़ रुपये हो चुकी है. इसमें अगर आज का कलेक्शन जोड़ दें तो ये 81 करोड़ के ऊपर पहुंचता है.
अब जानते हैं कि इस फिल्म ने ‘छावा’, ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ को कैसे मात दी है.
- ‘सु फ्राम सो’ ने अपने बजट का अभी तक 1822 प्रतिशत के करीब निकाल लिया है, जबकि 60 करोड़ के बजट में बनी ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड 23 दिनों में 523 करोड़ कमाते हुए बजट का 878 प्रतिशत ही निकाला है.
- अब ‘छावा’ की बात करें तो 130 करोड़ के बजट में बनी विक्की कौशल की इस फिल्म ने 807.88 करोड़ कमाते हुए बजट का करीब 621 प्रतिशत ही निकाला है.
- 15 करोड़ के बजट में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 16 दिन में वर्ल्डवाइड 182.75 करोड़ कमाए और आज 17वें दिन की कमाई जोड़ देने पर इसकी टोटल कमाई 201 करोड़ के ऊपर पहुंचती है. यानी इस फिल्म ने 1340 प्रतिशत निकाला है.
साफ है कि ‘सु फ्रॉम सो’ इस साल की सबसे ज्यादा मुनाफा प्रतिशत निकालने वाली फिल्म बन गई है. आने वाली दिनों में ये प्रतिशत और भी ज्यादा बढ़ सकता है.