Russia-Ukraine War: रूस के हमले में 5 नागरिकों की मौत, जवाब में यूक्रेन ने तबाह की तेल रिफाइनरी

रूस ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को यूक्रेन पर हमला कर दिया, जिसमें 5 लोग मारे गए, इसकी जवाबी कार्रवाई में कीव ने रूस के सारातोव क्षेत्र में एक तेल रिफाइनरी पर हमला किया. यूक्रेन की पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, ‘रूसी गोलीबारी के दौरान जापोरीज्जिया क्षेत्र में 3 लोग मारे गए, जबकि एक घायल हुआ. वहीं पूर्वी क्षेत्र में विवादित डोनेट्स्क क्षेत्र में 2 नागरिकों की जान गई है.
उन्होंने आगे बताया कि काला सागर क्षेत्र के तटीय इलाके ओडेसा में 3 नागरिकों की बारूदी सुरंग पर गिरने से मौत हो गई. यह क्षेत्र रूसी नौसेना के संभावित हमले को रोकने के लिए बनाया गया था. यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसके ड्रोन हमले से रूस के पश्चिमी सारातोव क्षेत्र में एक बड़ी तेल रिफाइनरी तबाह हो गई, जो लगभग 1,000 किलोमीटर (600 मील) दूर है.
औद्योगिक रिफाइनरी क्षतिग्रस्त
सारातोव के गवर्नर रोमन बुसारगिन ने यूकेन के इस हमले पर टिप्पणी देते हुए कहा, ‘एक औद्योगिक रिफाइनरी क्षतिग्रस्त हो गया और ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में एक और महिला की मौत हो गई, जो यूक्रेन के नजदीक होने के कारण अक्सर गोलीबारी का शिकार होता है.
यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि उसने रूसी सेना के कब्जे वाले सूमी क्षेत्र के बेजसालिवका गांव को वापस ले लिया है, जो यूक्रेन के लिए बड़ी सफलता है. रूसी आक्रमण का केंद्र पूर्वी यूक्रेन है, जहां उसने हाल के महीनों में अपने कम सुसज्जित विरोधियों के खिलाफ अपनी बढ़त बढ़ाई है.
अमेरिका और रूस युद्धविराम के लिए करेंगे बात
वहीं अमेरिका और रूस संघर्ष को सुलझाने के लिए एक शिखर सम्मेलन आयोजित करने पर सहमत हुए हैं, जिसमें अभी तक यूक्रेन शामिल नहीं है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रम्प इस शुक्रवार को अमेरिका के अलास्का में मिलकर इस विवाद को सुलझाने पर बात करेंगे.
ये भी पढ़ें:- उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने कर ली बड़ी तैयारी, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया खुलासा