संभल हिंसा से सुर्खियों में आए CO अनुज चौधरी को बड़ा तोहफा, बने ASP; अब मिलेगी इतनी सैलरी

संभल हिंसा के दौरान अपनी बहादुरी और त्वरित फैसलों से सुर्खियों में आए चंदौसी के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज कुमार चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह है उनकी तरक्की. उन्हें प्रमोशन देकर ASP (Assistant Superintendent of Police) बना दिया गया है. आदेश जारी होते ही उनकी वर्दी पर अशोक स्तंभ लगाया गया, जो इस पद की शान और जिम्मेदारी दोनों का प्रतीक है. प्रमोशन के साथ उनकी सैलरी और सुविधाओं में भी बड़ा इजाफा हुआ है.
भारत में ASP का पद IPS अधिकारियों के लिए प्रवेश स्तर का पद होता है. 7वें वेतन आयोग के अनुसार इस पद पर बेसिक सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. इसके अलावा, महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, मेडिकल कवर और बच्चों की शिक्षा भत्ता जैसी कई सुविधाएं भी मिलती हैं. इन सभी को मिलाकर ASP की मासिक सैलरी करीब 1.10 लाख से 1.50 लाख के बीच पहुंच जाती है, जो पोस्टिंग के शहर और अनुभव के आधार पर थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकती है.
यह भी पढ़ें- नीट काउंसिलिंग के लिए MCC ने फिर बढ़ाई डेट, अब इन दिन जारी होगा राउंड-1 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट
ये मिलती हैं सुविधाएं
ASP बनने के बाद सिर्फ सैलरी ही नहीं बढ़ती, बल्कि सरकारी सुविधाओं का दायरा भी बढ़ जाता है. उन्हें शहर में अच्छे लोकेशन पर सरकारी आवास मिलता है, ड्यूटी के लिए ड्राइवर सहित गाड़ी दी जाती है, और उनके साथ-साथ परिवार को भी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है. स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत सरकारी और पैनल अस्पतालों में मुफ्त या रियायती इलाज मिलता है. इसके अलावा, साल में कई तरह की छुट्टियां भी दी जाती हैं, ताकि अधिकारी मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रह सकें.
कितनी होगी सैलरी?
CO के रूप में अनुज चौधरी की सैलरी 7वें वेतन आयोग के तहत 56,100 से 1,77,500 के पे-बैंड में थी. लेकिन ASP बनने पर अलाउंसेस में बढ़ोतरी और ग्रेड में उन्नति का फायदा मिलेगा. माना जा रहा है कि उनकी मासिक सैलरी में लगभग 15,000 से 25,000 तक का इजाफा होगा. यह बढ़ोतरी उन्हें वित्तीय रूप से मजबूत बनाएगी और उनकी जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगी. ASP का पद भारतीय पुलिस सेवा में ऊंचे पदों तक पहुंचने का पहला पायदान होता है. यहां से आगे बढ़ते हुए अधिकारी SP, DIG, IG और DGP जैसे उच्च पदों पर भी पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC में पास होकर भी फाइनल लिस्ट से बाहर हुए उम्मीदवारों को मिलेगा नया मौका, इस योजना से खुलेगा रास्ता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI