राष्ट्रीय

Kiren Rijiju Vs Rahul Gandhi: ‘झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है’, राहुल गांधी पर अब क्यों भड़क…

संसद में चल रहे मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर  पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा था. उन्होंने सरकार पर फाइटर जेट के पायलटों के हाथ बांधने का आरोप लगाया था, जिसे लेकर अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.  

केंद्रीय मंत्री ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि झूठ बोलने की भी एक सीमा होती है. अब भारत के लोग ही राहुल गांधी से कहेंगे कि अब बहुत हो गया.

‘आप हर समय झूठ क्यों बोलते रहते हैं?‘ 

किरेन रिजिजू ने शनिवार को एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा कि मैं राहुल गांधी से अनुरोध करता हूं कि भारत की संसद की मर्यादा बनाए रखें. आप हर समय झूठ क्यों बोलते रहते हैं? मैंने विपक्ष के कई नेताओं को संसदीय मर्यादा का पालन करते देखा है. आपने न केवल अपना कद गिराया है, बल्कि भारत की ऊंची प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाई है.

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को पहलगाम आतंकी हमले पर अपने भाषण में कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने पायलटों के हाथ बांध दिए, लेकिन 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सेना को खुली छूट दी थी.

उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने गलती की है. हमारी किसी से लड़ाई हुई है और हम उससे कहें कि भैया अब ठीक है, हम लड़ाई नहीं चाहते. हमने आपको एक थप्पड़ मारा है, दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे. गलती सेना की नहीं, सरकार की थी.” 

आर्मी चीफ ने बताई ऑपरेशन सिंदूर की इनसाइड स्टोरी

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र दि्वेदी ने ऑपरेशन सिंदूर की इनसाइड स्टोरी बताते हुए कहा कि सरकार ने हमें खुली छूट दी थी कि हम अपने हिसाब से, अपनी प्लानिंग के तहत पाकिस्तान को पहलागाम आतंकी हमले का जवाब दें. IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कम से कम पांच फाइटर जेट मार गिराए थे. इसके अलावा एक AWACS भी मार गिराया था. 

ये भी पढ़ें- बिहार SIR पर सुनवाई से पहले चुनाव आयोग का सुप्रीम कोर्ट में जवाब, कहा- ‘बिना नोटिस किसी का भी नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटेगा’



Related Articles

Back to top button