शिक्षा

स्मृति मंधाना या हरमनप्रीत कौर… दोनों में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा, कहां से ली है डिग्री?

भारतीय महिला क्रिकेट की बात हो और स्मृति मंधाना या हरमनप्रीत कौर का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. मैदान पर इन दोनों की बल्लेबाजी का जलवा पूरी दुनिया देख चुकी है. क्या आपने कभी सोचा है कि क्रिकेट के साथ-साथ इनकी पढ़ाई का सफर कैसा रहा? कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है और किसने कहां से डिग्री ली? आइए जानते हैं.

स्मृति मंधाना

18 जुलाई 1996 को मुंबई में जन्मी स्मृति मंधाना जब सिर्फ दो साल की थीं, उनका परिवार महाराष्ट्र के सांगली आ गया. घर में खेल का माहौल पहले से था. पिता श्रीनिवास ज़िला स्तर पर क्रिकेट खेल चुके थे और भाई श्रवण महाराष्ट्र अंडर-19 टीम में खेलते थे. हालांकि बाद में श्रवण ने क्रिकेट छोड़ बैंकिंग में करियर बना लिया.

स्मृति ने महज 9 साल की उम्र में अंडर-15 महाराष्ट्र टीम में जगह बना ली और 11 साल में अं​डर-19 राज्य टीम का हिस्सा बन गईं. वह साइंस पढ़ना चाहती थीं, लेकिन मां स्मिता ने मना कर दिया क्योंकि क्रिकेट और साइंस दोनों में बैलेंस बनाना मुश्किल था. फिर उन्होंने कॉमर्स चुना और सांगली के चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम की डिग्री ली.

मैदान पर रिकॉर्ड की बारिश

स्मृति मंधाना के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं. वह आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दो बार जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. उनके पास सबसे तेज वनडे शतक (भारतीय) और सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक का रिकॉर्ड भी है.

यह भी पढ़ें- UPSC में पास होकर भी फाइनल लिस्ट से बाहर हुए उम्मीदवारों को मिलेगा नया मौका, इस योजना से खुलेगा रास्ता

हरमनप्रीत कौर

8 मार्च 1989 को मोगा, पंजाब में जन्मी हरमनप्रीत कौर का बचपन भी खेलों से जुड़ा रहा. पिता हरमंदर सिंह भुल्लर बास्केटबॉल और वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे, लेकिन उनका सपना था कि बेटी क्रिकेट खेले. यही वजह रही कि वे हरमनप्रीत के पहले कोच बने.

हरमनप्रीत ने पढ़ाई जालंधर के हंस राज महिला महाविद्यालय से की. इसके बाद उन्होंने डिस्टेंस से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए वे 30 किलोमीटर दूर गियान ज्योति स्कूल अकादमी जाती थीं, जहां कोच कमलदीश सिंह सोढ़ी ने उन्हें निखारा. 2014 में वह मुंबई चली गईं और इंडियन रेलवे में नौकरी शुरू की. क्रिकेट की प्रेरणा उन्हें वीरेंद्र सहवाग से मिली.

यह भी पढ़ें- सैम मानेकशॉ, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा की कहानियां पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, NCERT के सिलेबस में बड़ा बदलाव

क्रिकेट की दो रोशनी

स्मृति मंधाना की क्लासिक बल्लेबाजी हो या फिर हरमनप्रीत कौर के ताबड़तोड़ शॉट्स, दोनों ने अपने-अपने अंदाज से भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई दी है. मैदान पर इन दोनों की मेहनत और जुनून दिखता है.

यह भी पढ़ें- नीट काउंसिलिंग के लिए MCC ने फिर बढ़ाई डेट, अब इन दिन जारी होगा राउंड-1 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related Articles

Back to top button