व्यापार

JSW Cement IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, चेक करें लेटेस्ट GMP, जानें कब होगा शेयरों का…

JSW Cement IPO: देश की दिग्गज सीमेंट कंपनी JSW Cement का आईपीओ 7 अगस्त से खुल चुका है. इसके लिए निवेशक 11 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे. बीते दो दिनों में आईपीओ को 56 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इस सार्वजनिक पेशकश का लगभग 50 परसेंट योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए, लगभग 35 परसेंट रिटेल निवेशकों (retail investors) के लिए और शेष 15 परसेंट गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए रिजर्व है. 

हर कैटेगरी में मिला इतना सब्सक्रिप्शन 

2009 में बनी यह कंपनी आज के समय में ग्राइंडिंग कैपेसिटी और बिक्री के मामले में भारत के तीन सबसे बड़े सीमेंट उत्पादकों में से एक है. CRISIL (क्रेडिट रेटिंग इंफॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड) के मुताबिक, 31 मार्च, 2025 तक मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और बिक्री के मामले में यह देश में सीमेंट बनाने वाली टॉप 10 कंपनियों में शुमार है.

इश्यू को दूसरे दिन सभी कैटेगरी में कुल मिलाकर 56 परसेंट सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसे रिटेल कैटेगरी में 72 परसेंट, NII सेगमेंट में 23 परसेंट और QIBs सेगमेंट में भी 23 परसेंट सब्सक्राइब किया गया. 

कितना है जीएमपी? 

9 अगस्त को कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 7 अगस्त को यह 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. यानी कि बीते दो दिनों में इसमें 3 रुपये की गिरावट आई है. इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग 155 रुपये पर होने की संभावना है, जो इसके अपर प्राइस बैंड 147 से लगभग 5.44 परसेंट ज्यादा है.

बीते सात सेशन में देखे गए ग्रे मार्केट रूझानों के मुताबिक, आईपीओ का जीएमपी लगातार बढ़ रहा है और इसके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसका मिनिमम जीएमपी 0.00 रुपये, जबकि अधिकतम जीएमपी 19 रुपये दर्ज किया गया है. 

कब तक अलॉट होंगे शेयर? 

आईपीओ में 1,600 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 2,000 करोड़ रुपये के शेयर मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) विंडो के तहत बेचेंगे. आईपीओ से जुटाई गई 800 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी राजस्थान के नागौर में एक सीमेंट फैक्ट्री के आंशिक वित्तपोषण के लिए, 520 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज का भुगतान करने के लिए और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करेगी. जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयर की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 14 अगस्त को होगी, जबकि अलॉटमेंट 12 अगस्त तक होने की उम्मीद है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

 

ये भी पढ़ें:

Dividend Alert: हर शेयर पर 156 रुपये का डिविडेंड बांट रही है कंपनी, फटाफट नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

Related Articles

Back to top button