जीवन शैली

15 दिनों तक चाय छोड़ने से शरीर में दिखेंगे ये 5 बदलाव, आज से शुरू कर दें ये चैलेंज

Quit Tea Benefits: सुबह की शुरुआत अक्सर चाय के कप से होती है. कई लोग तो दिन में 4 कप चाय पीने के आदी होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप सिर्फ 15 दिनों के लिए चाय छोड़ दें तो आपके शरीर पर क्या असर होगा? यह सुनने में मुश्किल लगता है, लेकिन इसके फायदे जानकर आप भी इस चैलेंज को अपनाने का मन बना लेंगे. 

डॉ. नवनीत कालरा का कहना है कि, चाय छोड़ना शरीर के लिए एक तरह का डिटॉक्स है, जिससे कई सकारात्मक बदलाव दिखने लगते हैं. 

ये भी पढ़े- बच्चा पैदा करने के लिए कितना होना चाहिए स्पर्म काउंट, इस बारे में क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

नींद की क्वालिटी में सुधार

चाय में मौजूद कैफीन आपके नींद चक्र को प्रभावित करता है. लगातार चाय पीने से नींद देर से आती है और नींद गहरी नहीं होती. लेकिन जब आप 15 दिनों तक चाय छोड़ देते हैं, तो कैफीन का असर कम हो जाता है और नींद स्वाभाविक रूप से बेहतर होने लगती है. 

डिहाइड्रेशन की समस्या कम होगी

कैफीन एक डाईयूरेटिक है, यानी यह शरीर से पानी को तेजी से बाहर निकालता है. ज्यादा चाय पीने से डिहाइड्रेशन हो सकता है, जिससे थकान और स्किन ड्राईनेस होती है. चाय छोड़ने पर शरीर में पानी का संतुलन बना रहता है और त्वचा भी हेल्दी दिखने लगती है. 

पाचन तंत्र होगा मजबूत

ज्यादा चाय पीना कई बार एसिडिटी, गैस और पेट फूलने की समस्या बढ़ा देता है. चाय छोड़ने पर पेट का pH बैलेंस सुधरता है, पाचन बेहतर होता है और खाना आसानी से पचने लगता है. 

एनर्जी लेवल होगा नेचुरल

चाय में मौजूद कैफीन से मिलने वाली एनर्जी अस्थायी होती है, जिसके बाद थकान और सुस्ती महसूस होती है. लेकिन 15 दिन चाय छोड़ने के बाद आपका शरीर बिना कैफीन के भी पर्याप्त एनर्जी पैदा करने लगता है, जिससे दिनभर एक्टिवनेस बनी रहती है. 

स्किन और बालों में आएगा ग्लो

चाय में मौजूद टैनिन और कैफीन शरीर से मिनरल्स और विटामिन्स को कम कर सकते हैं, जिससे स्किन डल और बाल कमजोर हो जाते हैं. जब आप चाय छोड़ते हैं, तो शरीर को पोषण बेहतर तरीके से मिलता है और स्किन नैचुरली ग्लो करने लगती है. 

  • चैलेंज को आसान बनाने के टिप्स
  • सुबह की चाय की जगह हर्बल टी, नींबू पानी या ग्रीन स्मूदी लें
  • कैफीन की कमी से होने वाले सिरदर्द के लिए पर्याप्त पानी पिएं
  • मीठा और प्रोसेस्ड फूड कम करें, ताकि शरीर जल्दी डिटॉक्स हो सके

ये भी पढ़ें: गैस की वजह से दर्द या हार्ट अटैक? समझें दोनों में अंतर, जो समझ नहीं पाते लोग

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Related Articles

Back to top button