मनोरंजन

Saiyaara Box Office Collection Day 22: नई रिलीज फिल्मों के बीच भी तनकर खड़ी ‘सैयारा’, तीसरे…

‘सैयारा’ फीवर दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ये 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘सैयारा’ को पर्दे पर आए 22 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म का दबदबा अब भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. लगातार तीन हफ्तों से ‘सैयारा’ ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन कर रही है, बल्कि हर हफ्ते रिलीज हो रही नई फिल्मों को भी धूल चटा रही है.

  • फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक पहला ‘सैयारा’ ने रिलीज के ओपनिंग वीक में कुल 175.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
  • दूसरे हफ्ते भी फिल्म 110 करोड़ कमाने में कामयाब रही. वहीं तीसरे हफ्ते ‘सैयारा’ ने कुल 29.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
  • इस तरह अहान पांडे की फिल्म का तीन हफ्तों का टोटल कलेक्शन 315 करोड़ रुपए हो गया.
  • सैकनिल्क की मानें तो अब चौथे हफ्ते के पहले दिन (थर्ड फ्राइडे) भी ‘सैयारा’ ने 1.65 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
  • भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का टोटल कलेक्शन अब 316.65 करोड़ रुपए हो गया है.

नई रिलीज फिल्मों से आगे निकली ‘सैयारा’
इस फ्राइडे (8 अगस्त) थिएटर्स में कई नई फिल्मों ने दस्तक दी है. इनमें विजय राज की ‘उदयपुर फाइल्स’ और ‘अंदाज 2’ शामिल है. हालांकि इन सबके बीच ‘सैयारा’ ने ही बाजी मार ली है. ‘उदयपुर फाइल्स’ का फर्स्ट डे कलेक्शन महज 27 लाख में सिमट गया है. जबकि रिपोर्ट्स की मानें तो ‘अंदाज 2’ को जीरो ऑडियंस मिली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फूटी-कौड़ी भी नहीं कमा पाई.

‘सैयारा’ का बजट और स्टार कास्ट
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सैयारा’ को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. ये एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है जिससे अहान पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में अनीत पड्डा बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. ‘सैयारा’ का बजट महज 60 करोड़ रुपए है. एक तरफ जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो गई है तो दूसरी तरफ इसके सभी गाने भी हिट साबित हुए हैं. 



Related Articles

Back to top button