‘सैयारा’ का आज का कलेक्शन बना सबूत, तीसरे वीकेंड में ही 400 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी फिल्म

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के कई दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुकी हैं, लेकिन इसके कलेक्शन में अभी भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं तीसरे फ्राइडे भी फिल्म की कमाई छप्परफाड़ रही. इसे देखकर ये लग रहा है कि फिल्म ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ के रिलीज से पहले ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
तीसरे हफ्ते कितना रहा ‘सैयारा’ का कलेक्शन?
‘सैयारा’ का तीसरे फ्राइडे यानि 23वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को 1.2 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 315 करोड़ हो गया है. ये आंकड़ा वीकेंड पर 350 करोड़ भी हो सकता है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि फिल्म चार हफ्तों से पहले ही 400 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि फिल्म कमाई के मामले में ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ को कड़ी टक्कर देने वाली है.
पहले दिन कितना रहा ‘सैयारा’ का कलेक्शन?
अहान पांडे और अनीत पड्डा ने ‘सैयारा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. दोनों की केमिस्ट्री और एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया है.
- फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 21.5 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की थी.
- वहीं पहले हफ्ते फिल्म ने 172.75 करोड़ का और दूसरे हफ्ते 107.75 करोड़ का बिजनेस किया था. तीसरे हफ्ते तक ये कलेक्शन टोटल 315 करोड़ हो गया है.
मोहित सूरी ने बनाई है फिल्म
बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने कलेक्शन के मामले में कई बड़ी फिल्मों को मात दे दी है. अहान पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं.
ये भी पढ़ें –